May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

_भारतीय सिनेमा के नये अध्याय की पहल – नन्दकुमार_

Advertisement

चित्रपट झारखण्ड

 

Advertisement

_भारतीय सिनेमा के नये अध्याय की पहल – नन्दकुमार_
.निर्मल महाराज
बोकारो :  यहाँ स्थानीय क्लासिक होटल के सभागार में चित्रपट झारखण्ड द्वारा आगामी 23 से 25 जून, 2023 को राँची में आयोजित होनेवाले राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए चित्रपट झारखण्ड के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सिनेमा में आज अपने समृद्ध भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आधार बनाने की नितान्त आवश्यक्ता है। जिन सांस्कृतिक मूल्यों के विषय लेकर भारतीय सिनेमा की शुरुआत हुई थी, आज उसमें काफी बिखराव दिखने लगा है। इसीलिए चित्रपट झारखण्ड का गठन किया गया है। यह संगठन राज्य में लगातार कार्यशालाओं का आयोजन करके एक तरफ श्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं की टीम खड़ी कर रहा है वहीं युवाओं के रोजगार के अवसर भी सृजित कर रहा है।
इस अवसर पर चलचित्र महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए चित्रपट झारखण्ड के अधिकारी श्री राकेश रमण ने बताया कि झारखण्ड राज्य की भाषा संस्कृति और जनजातीय जीवन को केंद्र में रखकर यह महोत्सव किया जा रहा है जिसमें राज्य के फिल्मकार मात्र 250 तथा 100 रुपये का शुल्क भरकर प्रतिभागी बन सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट WWW. chitrapatjharkhand.org पर उपलब्ध है। साथ ही पोस्टर पर दिये गये क्यू आर कोड को स्कैन करके भी जानकारी ली जा सकती है।
श्री कुमार ने आगे यह भी बताया कि इस महोत्सव में झारखण्ड के फिल्मकारों के लिए कुल मिलाकर २ लाख के पुरस्कार भी रखे गये हैं। महोत्सव एवं इसके विषय पर आधारित एक स्मारिका भी प्रकाशित होगी।
संवाददाता सम्मेलन में प्रसिद्ध साहित्यकार श्री संजय चौधरी, श्री अजय चौधरी, श्री राम अयोध्या सिंह मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में तथा चित्रपट बोकारो से श्री रतन महतो, श्री स्वरूप पाण्डेय, श्री अमरजी सिन्हा,    चौधरी, श्रीमंगल कान्त,  प्रशांत आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश रमण ने किया।

,

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार व झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी कयूम खान धर्मपत्नी के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है

hansraj

गिरिडीह जिले के जमुआ आरसी कॉन्ट्रक्शन ने स्ट्रीट का उड़ा डाला धज्जियां के बीच

hansraj

बालासोर रेल दुर्घटना पर हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन में शोक सभा का आयोजन जेएसएलपीएस की महिला सदस्य भी हुई शामिल

hansraj

जिला परिषद सूरज मंडल स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर क्षेत्र की जनसमस्याओं से कराया अवगत

hansraj

उच्च विद्यालय करियातपुर में बाल विवाह, यौन उत्पीड़न, बाल मजबूरी एवं मानव तस्करी के संबध में बच्चों को किया गया जागरूक

jharkhandnews24

टांगराईन में एक दिवसीय निशुल्क महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कुंकल स्टार बनी चैंपियन

hansraj

Leave a Comment