May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर में काफी लोग लाभ ले रहे हैं,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ

Advertisement

निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर में काफी लोग लाभ ले रहे हैं,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ

झारखंड न्यूज़ 24
ब्यूरो रिपोर्ट लोहरदगा

Advertisement

लोहरदगा:सेवा भारती के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर मे लगातार आज 41 वें सप्ताह के रविवार को सुबह 7:30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया,सचिव जयप्रकाश शर्मा एवं सहसचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए,आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 30 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच एवं इलाज कराकर लाभान्वित हुए,डॉ कुमुद अग्रवाल व सचिव जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि जीव सेवा करने से बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है, इनकी जितनी भी सेवा की जाए कम है और कहा कि यह चल रहे प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य शिविर में अब तक काफी लोगों ने चेकअप करा कर लाभान्वित हुए हैं,इस बीच कई बीमारियों के चिकित्सक शिविर में आकर अपना सेवा देते आए हैं,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगातार प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे से एक घंटे के लिए लगाई जाती है,आज लोगों ने शुगर,बी.पी.,ऑक्सीजन लेबल,वजन,हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए,लोगों ने डॉ कुमुद अग्रवाल से बुखार,सर्दी,खांसी,दर्द एवं हाइड्रोसील आदि का चेकप कराते हुए परामर्श भी लिए और कहा की प्रत्येक रविवार को यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगातार चलते रहेंगे!आज शिविर में,सचिव जयप्रकाश शर्मा कुमुद अग्रवाल,संजय चौधरी,देवानंद महतो,रीना देवी,अनिल प्रजापति,रामजतन साहू,सुगंधा देवी,गीता देवी,मीना देवी,मुकेश गुप्ता, सत्यम सर्राफ,संध्या देवी,अंजली सर्राफ,केशव महतो,अनिल वर्मा, अतुल सर्राफ,उदय प्रसाद कास्यंकार,फुलवंती देवी,रामविलास सिंह केशव महतो,भोला महतो,सुंदर देवी,मीरा मोदक,दिनेश कुमार,सुशीला देवी,बृजेश कुमार,कृष्णा प्रसाद,दिलीप महतो,ओम प्रकाश,अनूप कुमार महतो,शिमला देवी,मीनू कुमारी,नंदलाल महतो,सुधीर ठाकुर आदि थे।

Related posts

आधा किलो कम राशन देने हेतु बुधवाचक पंचायत के डीलर मो अमजद हुसैन पर लगा गंभीर आरोप

hansraj

*विश्व जल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ने नारायणपुर में किया कार्यक्रम*

hansraj

वरिष्ठ पत्रकार क्यूम खान की जीवन संगिनी शबनम परवीन (52 वर्ष) की बृहस्पतिवार सुबह 5:30 बजे देहांत हो गया

hansraj

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल कल भरेंगे नामांकन पर्चा

jharkhandnews24

किक बॉक्सिंग के सफल खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित

jharkhandnews24

रांची के छह थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाया गया

hansraj

Leave a Comment