May 14, 2024
Jharkhand News24
Newsप्रखंड

जांच टीम ने कांडतरी पंचायत एवं सांढ पंचायत में सोख्ता गड्ढा का किया निरीक्षण, निर्माण में घोर अनियमितता

Advertisement

जांच टीम ने कांडतरी पंचायत एवं सांढ पंचायत में सोख्ता गड्ढा का किया निरीक्षण, निर्माण में घोर अनियमितता

जलसहिया ने कहा दबाव बनाकर चेक पर करवा लिया गया हस्ताक्षर

बड़कागांव रितेश ठाकुर

बड़कागांव प्रखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) द्वारा बनाए जा रहे सोख्ता गड्ढा का जांच टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में मुख्य रूप से उप प्रमुख बचनदेव कुमार, पंचायत समिति सदस्य रितेश कुमार ठाकुर, उपेंद्र कुमार प्रसाद, रंजीत चौबे, कनीय अभियंता मोहम्मद खुर्शीद आजाद एवं बीपीओ अरुण पासवान शामिल हैं। बता दें कि 2 मार्च 2023 को पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक में कांडतरी पंचायत एवं सांढ पंचायत में सोख्ता गड्ढा बनाने में अनियमितता बरते जाने की शिकायत आई थी जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे ने जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने शनिवार को दोनों पंचायतों में बनाए गए सोख्ता गड्ढा का निरीक्षण किया।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान पाया कि सोख्ता गड्ढा निर्माण में अनियमितता बरती गई है जिनमें मुख्य रूप से मुख्य मार्ग से सटा सोख्ता गड्ढा बनाया जाना जिस पर कभी भी वाहन चढ़ जाने से घटना घट सकती है, लाभुक से स्वयं गड्ढा खोदवाकर ठेकेदार के द्वारा उन्हें मजदूरी नहीं दिया जाना, लाभुक से गिट्टी छर्री लिया जाना, एक ही जगह सट्टा 2 सोक्ता गड्ढों का निर्माण किया जाना, खेत – बारी में बनाया जाना जहां पर इसका कोई इस्तेमाल नहीं होना, ठेकेदार द्वारा सोख्ता गड्ढा से जोड़ने के लिए पाइप नहीं दिया जाना, निर्माण हुए एक माह भी नहीं हुए हैं और सोक्ता गड्ढा का ध्वस्त हो जाना, कांडतरी पंचायत में सोख्ता गड्ढा जेसीबी द्वारा खुदवाया जाना आदि है। सोख्ता गड्ढा का निर्माण मुखिया एवं जलसहिया के माध्यम से बनाया जा रहा है। महुदी के जलसहिया इंदु सुमन ने जांच के दौरान कहा कि निर्माण की जानकारी हमें नहीं थी, मुखिया के द्वारा दबाव बनाकर चेक पर हस्ताक्षर करवा लिया गया है। जांच टीम अपना रिपोर्ट तैयार करके प्रखंड कार्यालय में सोपेगी।

Related posts

विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न,प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

hansraj

सलैया गांव निवासी अंशु कुमारी को यूजीसी जेआरएफ परीक्षा में मिली सफलता

jharkhandnews24

बरकट्ठा में मां दुर्गा के पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़. बरवां में बेलवरन यात्रा में शामिल हुए विधायक

jharkhandnews24

दुर्गा पूजा के अवसर पर बिरबीर गांव में निकाली गई शोभायात्रा

jharkhandnews24

हिंडालको कंपनी के सौजन्य से वृद्धजनों को मिला कंबल

jharkhandnews24

युग निर्माण स्कूल बेहराबाद के विद्यार्थियों ने किया राजगीर, नालंदा ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण

jharkhandnews24

Leave a Comment