May 19, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

शिवपुर-कठोतिया रेल लाइन निर्माण कार्य में राजा कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा मनमानी तरीके से 85 वर्षीय बुजुर्ग के खेत को खुदाई कर मिट्टी चुराने का आरोप

Advertisement

टेंडर कार्य क्षेत्र के बाहर किसानों का जमीन खोदकर मिट्टी की चोरी,

कम्पनी का विरोध करने पर बुजुर्ग के पुत्री के साथ किया गया अभद्र व्यवहार..महिला ने थाना में दिया आवेदन।

Advertisement

रेलवे से की गाई मुआवजा की मांग अन्यथा कार्रवाई हेतु हाईकोर्ट में बुजुर्ग शिव प्रसाद सिंह करेंगें मुकदमा दायर।

झारखण्ड न्यूज 24,
संवाददाता

टंडवा:(चतरा)औद्योगिक नगरी के नाम से प्रचलित टंडवा प्रखंड क्षेत्र में कम्पनियों के द्वारा रैयतो पर अलग-अलग तरह से हथकंडा अपनाते हुए शोषण का खबर आए दिन प्रखंड के क्षेत्रों से आते रहता है।यह मामला टंडवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम रोल,पंचयात-पदुमपुर का है,जहाँ रेलवे लाइन का निर्माण कार्य में लगी रेलवे का ठीकेदार कम्पनी राजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा तमाम रेलवे के नियमों को धज्जिया उड़ाते हुए सरेआम दिन-दहाड़े टेंडर क्षेत्र के बाहर के गाँव रोल निवासी 85 वर्षीय शिव प्रसाद सिंह,पिता स्व० मुकुंद सिंह के कुल 18 डिसमिल क़ृषि योग्य जमीन खेत से कम्पनी ने बिचौलियों का सहयोग लेकर जबरन तरिके से खेत को खुदाई कर करीब 25 फिट गहरा कर दिया है तथा खोदे गए मिटी को कम्पनी ने अपने वाहनों से ढूलाई कर अपना रेलवे लाइन निर्माण कार्य में इस्तेमाल कर लिया जिससे शिव प्रसाद सिंह का जमीन एक प्रकार का तालाब बन चुकी है जो अब क़ृषि योग्य नहीं रहा इससे कमसे कम शिव प्रसाद सिंह को काफ़ी नुक्सान हुआ है जिसके लिए रेलवे और उपरोक्त कम्पनी को जिम्मेदार ठहराया है। हैरत की बात या है की जब खुदाई को रोकवाने के लिए बुजुर्ग की पुत्री विंध्याचली देवी कम्पनी के मैनेजर अविनाश कुमार के पास गई तो मैनेजर अविनाश ने महिला के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए महिला को कम्पनी के कैम्प से बाहर निकलवा देने की बात उसके रिस्तेदार उज्वल कुमार दास ने बताया तथा महिला को केस/मुकदमा के नाम से धमकाया की बात सामने आई है। महिला ने बताया की इस प्रकार के अभद्र व्यवहार करने वाले मैनेजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने हेतु पीड़ित महिला ने टंडवा थाने में आवेदन दिया है तथा महिला ने थाना प्रभारी टंडवा से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी किया है।वहीं बुजुर्ग जमीन मालिक शिव प्रसाद सिंह ने कहा की जमीन में खुदाई से होने वाले नुक्सान का रेलवे द्वारा मुआवजा की मांग किया है।तथा कम्पनी के खिलाफ कांनूनी कार्रवाई करने तथा कम्पनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई मुकमल होने हेतु बुजुर्ग शिव प्रसाद सिंह ने झारखण्ड हाईकोर्ट जाने की बात कही।इस विषय पर कंपनी के कर्मी राज अभिनंदन से जानकारी लेने पर कुछ भी बताने या जानकारी नहीं दिया गया और या कहा कि इस विषय पर कंपनी के मैंनेजर अविनाश से बात कीजिए परन्तु जब मैंनेजर से बात करने हेतु सम्पर्क नम्बर मांगने पर देने से किया इंकार।

Related posts

बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ बैन के बाद सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज

hansraj

मन की बात कार्यक्रम के100 वें संस्करण को सिमरिया विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने सुना

hansraj

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ, झारखंड टीबी उन्मूलन की ओर बढ़ रहा- स्वास्थ्य मंत्री

hansraj

झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, रांची सहित तीन जिलों में बीडीएस भी रहेगा मुस्तैद

hansraj

राजधानी रांची के एयरटेल के वेयरहाउस में लगी भीषण आग

hansraj

प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को दी जन्मदिन की बधाई,

hansraj

Leave a Comment