May 21, 2024
Jharkhand News24
Other

झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने मारवाड़ी महाविद्यालय के 11th व 12th की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित

Advertisement

झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने मारवाड़ी महाविद्यालय के 11th व 12th की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित

मुख्य अतिथि के तौर कार्यक्रम में शामिल हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चैयरमैन डॉ आरिफ नासीर भट्ट

Advertisement

चरित्र निर्माण भी बेहद जरूरी – डीएसडब्लू बी.बी महतो

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

राँची – शनिवार को झारखंड स्टूडेंट यूनियन ( जेएसयू ) के द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय के सभागार कक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय, छात्र हित राष्ट्रहित के जयघोष के साथ किया गया । जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रहित मानवाधिकार आयोग के चैयरमैन डॉ आरिफ नासीर भट्ट, मारवाड़ी महाविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ बी .बी महतों , वसीम अकरम ,शहीद रहमान शामिल हुए। वही मौकें पर सफल छात्रों को संबोधित कर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चैयरमैन डॉ आरिफ नासीर भट्ट ने कहा की आप सभी अपने परिजन व अभिभावक की देख रेख में शिक्षा ग्रहण किए। अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया। कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है ।समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते । जबकि मारवाड़ी महाविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ बी. बी महतो ने कहा की ऐसे समारोह होने से छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ता है और वे नई ऊचांइयों की ओर बढ़ते हैं। मैं तहे दिल शुक्रिया करना चाहता हूं झारखंड स्टूडेंट यूनियन का जिन्होनें छात्र सम्मान समारोह को आयोजित करवाया । मैं हमेशा से ही छात्रों के साथ खड़ा रहता हूं जिस भी छात्र को जो भी समस्या है वह सीधा मेरे पास आकर मिल सकते हैं मैं उनकी पूरी सहायता करूंगा । जबकि सम्मानित होने वाले छात्रों मे मुख्य रुप से मोहम्मद तनवीर, नवीन कुमार सोनी, लक्की कुमार भगत, भार्गव शर्मा, तन्नू कुमारी, अनिता मर्मु, शिवानी कुमारी, धंराज कुमार यादव, सुमित रॉय, सत्यम कुमार, रिधि शर्मा, मेघा कुमारी, खुशी कुमारी, प्रिया कुमारी ,
करिश्मा कुमारी, महक कश्यप, सोनी तिर्की, मारीना खातून, रिशव कुमार राज, अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, अरिफ हर्षित साहू समेत कई छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ।

इनकी रही मौजूदगी –

झारखंड स्टूडेंट यूनियन के सीनियर इंचार्ज सय्यद अकबर , प्रेसिडेंट अज़हर आलम,वाइस प्रेसिडेंट नुमान ,जमाल ,सेक्रेटरी सरफराज आलम,जॉइंट सेक्रेटरी समीक्षा भारद्वाज, तौसिफ अहमद ,डिप्टी सेक्रेटरी अनुष्का प्रसाद,प्रशांत रजक,
जे एस यू के सदस्य में मुख्य रूप से अरबाज़ अख्तर, रेहान, हंसराज चौरसिया, साजिद अयान, इमाद मौजूद थे ।

Related posts

*कल से शुरू हो रहे बजट सत्र पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया*

hansraj

हरि नाम जपने से शरीर और मन दोनों पवित्र होता है:कमल कांति घोष

hansraj

हल्दी पोखर में अर्जुन मुंडा का भव्य स्वागत बन रहे पंडाल का किया सराहना

hansraj

16 वर्षीय पुत्री ने किया आत्महत्या

hansraj

बीएसएल द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सुविधा

reporter

स्कूल संचालन में समय बदलाव को ले शिक्षक संघ ने विस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

reporter

Leave a Comment