May 13, 2024
Jharkhand News24
जिला

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ अधिकारियों की टीम ने मेला क्षेत्र का किया पैदल निरीक्षण.

Advertisement

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ अधिकारियों की टीम ने मेला क्षेत्र का किया पैदल निरीक्षण.

देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता:- उपायुक्त

Advertisement

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजित कुमार संतोषी की रिपोर्ट

देवघर में लगने वाले राजकीय श्रावणी मेला, 2022 को लेकर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट द्वारा आगामी श्रावणी मेला के मद्देनजर बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरूस्त इंतजाम को लेकर अहले सुबह (05 बजे) मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान सर्वप्रथम दुम्मा कांवरिया पथ से व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए देवपुरा, बांक, सरासनी एवं दर्दमारा गेट तक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को शेष बचे कार्यों को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया एवं मेहिन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निदेश दिया संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

इसके अलावे पैदल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गाँव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु अलग-अलग टीम बनायें, जो कि अपने-अपने क्षेत्र में चैबिसों घंटे कार्यरत रहेंगें। साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो।

उपायुक्त ने कांवरिया पथ में सुरक्षित और व्यवस्थित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल के अधिकारियों को निदेशित किया कि रूटलाईन के साथ-साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पूरे कांवरिया पथ में मैटल लाईट लगाई जाय, जिससे कांवरिया पथ पूरी तरह से प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रहे और श्रद्धालुओं को आवागमन करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ हीं बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इस हेतु बैक अप प्लान के साथ-साथ अन्य संबंधित व्यवस्थाओं को भी पूरी तरह दुरूस्त कर रखें। इसके अलावे आध्यात्मिक भवन के कार्यो का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने शेष बचे कार्यो को पूर्ण करते हुए परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने रूटलाईन के बीच में पड़ने वाले पुल के दोनों और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा रुटलाइन के आस-पास नीचे झुकी हुई सभी तार को जल्द से जल्द ठीक करने का निदेश दिया। साथ ही कांवरिया पथ के बीच में सूखे पेड़ व डालियों को हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने बाघमारा बस स्टैंड के कार्यो का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित एजेंसी के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया।

श्रद्धालुओं के आवश्यकता अनुरूप क्यू कॉम्प्लेक्स की सुविधा को करें जल्द पूर्ण:- उपायुक्त..

निरीक्षण के क्रम में देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने क्यू-कम्पैक्स, मनसिंघी, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम, तिवारी चौक, बी एड काॅलेज, जलसार पार्क, आदि जगहों पर चल रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए शेष बचे कार्यो ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा बैद्यनाथधाम पहुँचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसके अलावे निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को आपसी समन्वय के साथ और भी बेहतर बनाते हुए कार्यों को ससमय निष्पादित करें।

इस दौरान पैदल निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, प्रशासक देवघर नगर निगम शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर, अंचल अधिकारी देवघर, अंचल अधिकारी, मोहनपुर कार्यपालक दण्डाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत संचरण प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता , ग्रामीण कार्य प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता , भवन निर्माण निगम, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमंडल , देवघर, जिला योजना पदाधिकारी – सह – सचिव लॉजिंग हाउस कमिटि, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डी.सी. सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related posts

प्रथम पुरस्कार सूरज कुमार वही द्वितीय पुरस्कार संतोष जैन को प्राप्त हुआ

jharkhandnews24

बाल संरक्षण इकाई में चयनित नवनियुक्त कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

jharkhandnews24

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो ने जनता का जताया आभार, निकाला धन्यवाद यात्रा 

hansraj

वित्त राज्यमंत्री सह लोहरदगा जिला के विधायक रामेश्वर उरांव ने किस्को पहुंचकर आमजनों की समस्या से हुए रूबरू!

hansraj

यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित, देवघर के चिरंजीव आनंद को 126 वां रैंक

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा द्वारा गठित कमिटी ने सड़कों को दुरुस्त करवाने हेतु कार्यपालक अभियंता से किया मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

Leave a Comment