May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मध्य विद्यालय अलॉन्जा खुर्द में विदाई समारोह का आयोजन

Advertisement

मध्य विद्यालय अलॉन्जा खुर्द में विदाई समारोह का आयोजन

इचाक

इचाक  प्रखण्ड के मध्य विद्यालय अलॉन्जा खुर्द में सेवा निवृत्त हुई सुधा रानी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन विद्यालय के प्रभारी विनोद पासवान ने किया। सेवा निवृत्त हुई सुधा रानी वर्ष 2003 में पारा शिक्षिका के पद पर चयनित होकर 21 वर्षों तक लगातार विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया। इनकी 21 वर्षों की सेवा में कभी किसी तरह का कोई शिकायत नही हुई।

Advertisement

इनकी सेवा निवृत होने से विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में काफी मायूसी देखी गयी। विद्यालय के बालाओं द्वारा इनकी सम्मान में मन विभोर करने वाला संगीत प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होते हैं। शिक्षक को सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। परंतु दुख इस बात की है कि सरकार सहायक अध्यापकों के लिए सेवा निवृत्त पर कोई व्यवस्था नही बना पाई है।

आंदोलन चल रहा है और आगे भी चलेगा। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश नेतृत्व कर्ता संजय कुमार मेहता, सेवानिवृत शिक्षक गंदौरी राम, महेश प्रसाद मेहता, सेवा निवृत्त कल्याण निरीक्षक जय किशोर मेहता, सहायक शिक्षक मो मोहबुल्ला, राजेश यादव, सहायक अध्यापक अरुण कुमार, राजीव कुमार, महेश कुमार मेहता, राजकुमार प्रसाद, ब्यास प्रसाद मेहता, किरण देवी, अनंत कुमार, श्रीराम ठाकुर, पुष्पा कुमारी, पंसस महेंद्र पांडेय, शम्भू पांडेय, प्रदीप कुमार मेहता, संयोजिका कलावती देवी, बीएड प्रशिक्षणार्थी हादिशा खातून, कोमल कुमारी, अनोन निओहि, पवन कुमार, बिपिन किशोर, राजीव मण्डल ग्रामीण फुलेश्वरी देवी, उमा देवी, आशा देवी, सनी कुमार, सुबोद प्रसाद मेहता, प्रभु सोनी, प्रदीप मेहता समेत विद्यालय के दर्जनो विद्यार्थी मौजूद थे।

Related posts

वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

jharkhandnews24

466 अंक लाकर वाणिज्य में स्मिता कुमारी बनी जिला टॉपर, प्लस टू उच्च विद्यालय की है छात्रा

jharkhandnews24

गौरीशंकर चौधरी बरकट्ठा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किए गए

jharkhandnews24

मो तौकीर रजा का ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता के रूप में हुआ मनोनयन

jharkhandnews24

धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने मोबाइल शॉप का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

गोरहर के कसियाटांड में फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ. चामूदोहर ने कारीचट्टान को 1-0 से पराजित किया

jharkhandnews24

Leave a Comment