May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

चाईबासा की और से आ रही कार हाता में दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे यात्री

Advertisement
चाईबासा की और से आ रही कार हाता में दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे यात्री

पोटका /पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

Advertisement

पोटका स्थित हाता माताजी आश्रम के सामने तेज गति बस के चपेट में आने से बाल बाल बची। बतादें चाईबासा से एक कार में 3 लोग सवार होकर नुआग्राम डॉक्टर दिखाने आ रहे थे तभी हाता चेक नाका माताजी आश्रम के सामने तेज रफ्तार बस विपरीत दिशा से आ रही थी स्थानीय लोगों के अनुसार भवानी बस बहुत ही तेजी से आ रही थी और चपेट में अपना ले लेती अगर कार ड्राइवर ने सूझ बूझ ना दिखाई होती।कार को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकराकर नीचे खाई में गिर गई पर कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई पूरी तरह चिरतार्थ हो गई।गाड़ी में ड्राइवर मिलाकर 3 लोग सवार थे जिसमें 2 पुरुष एवं 1 महिला सवार थी इसमें एक व्यक्ति विकलांग भी सामिल था। नुआग्राम डॉक्टर दिखाते जाने के क्रम में कार हाता में दुर्घटना ग्रस्त हो गई ।चेक नाका में तैनात पुलिस कर्मी के साथ स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को गाड़ी से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र भेज दिया ।पुलिस प्रशासन ने त्वरित घायलों को अपने वाहन में लेकर स्वास्थ केंद्र पहुंचाया । खास बात है कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी रमजान के पाक महीने में घायलों की मदत कर अपने खुदा का दिल जीता। ज्ञांत हो तेज रफ्तार बस जो की समय को बचाने के चक्कर में बहुत तेज गति से वाहन चलाते हैं और उनके लापरवाही से कितने परिवार का चिराग बुझा है और विगत दिनों ओम कांचन बस के चपेट में आने से एक मानगो निवासी लेब टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत हो गई थी।तेज रफ्तार बस से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और उन्होंने कहा बस चालक तय समय में गाड़ी पहुंचाने के चक्कर में तेज गति से वाहन का परिचालन करते हैं।आए दिनों छोटे वाहन चालक इनके चपेट में आकर अपना जान गवाते हैं।

Related posts

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के निर्देश पर वीडिओ अभय कुमार पहुंचे नाचोसाईं, दोनों पक्षों के घमासान को किया शांत

hansraj

रैपर यो यो हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, इस गैंगस्टर का नाम आया सामने

jharkhandnews24

सामाजिक संस्था युवा की ओर से यौन प्रजनन स्वास्थ्य दिवस पर सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया

hansraj

टांगराईन में भाई बहन ने पेश की अनोखी मिसाल, स्कूल को दान की 12 डिसमिल जमीन

hansraj

सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से हाथीबिंधा पंचायत में विद्युत उपकेंद्र का किया उदघाटन

hansraj

बिन मौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता

hansraj

Leave a Comment