May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ

Advertisement

कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा में 251 कन्या मिट्टी कलश के साथ शामिल हुए

झारखंड न्यूज 24
बिंदापाथर
प्रियजीत पाण्डेय

रविवार को बिंदापाथर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जलांई गांव स्थित धर्मराज मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। उक्त कलश यात्रा में 251 कन्या मिट्टी कलश के साथ शामिल हुए। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने से जलांई गांव सहित मंझलाडीह, लाकड़ाकुंदा, नामुजलांई, बाघमारा, डाढ़, बाबुडीह, डुमरीया, हरिराखा, सिमलडूबी, चड़कमारा, मोहनाबांक, बड़वा सहित संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर वृन्दावन धाम के कथावाचक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकृष्ण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई।

Advertisement

इस दौरान क्षेत्र के नामुजलांई-मधुवाचॉक स्थित शिलानदी घाट में मूल पाठक पंडित अरुण ओझा जी महाराज एवं पंडित श्याम सुन्दर झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्रीहरि के आवाहन पूजन के उपरान्त नदी का पवित्र जल कलश में संग्रह किया गया। इस शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अर्धम का नाश हो आदि जयकारे एवं हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे राम आदि कीर्तन करते नामुजलांई, पाटनपुर, बाघमारा, मंझलाडीह होते हुए लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र का सफर कर कथा स्थल तक पहुंचे। पारंपरिक बाद्ययंत्र और मंगलध्वनी के गूंजते रहने से आसपास का वातावरण भी भक्तिमय हो उठा। श्रीमद्भागवत कथा स्थल तक पहुंचने के मार्ग में कन्याओं के अलावा आसपास गांव के महिला पुरुष काफी संख्या में बतौर दर्शनार्थी शामिल हुए। धार्मिक गतिविधि से क्षेत्र में भक्तिरस प्रवाहित होने लगा है।

इस अवसर पर आयोजक मंडली के अलावे क्षेत्र के काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हो कर पुण्य के भागीदार बने। इस कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए आयोजक कमेटी के सदस्य काफी सक्रिय दिखे। इस भव्य कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के लिए आयोजक मंडली के द्वारा शरबत, पेयजल एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था किया गया।

Related posts

शिलाडीह पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन

hansraj

तलसवार पंचायत भवन में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ

jharkhandnews24

भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहु ने रघुवर दास से किया मुलाकात, दी बधाई

jharkhandnews24

बरकट्ठा के रौशन राणा का अग्निवीर में चयन. घर पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

jharkhandnews24

आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर विरोध प्रकट किया

jharkhandnews24

शिवपुर गड़लाही में संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

jharkhandnews24

Leave a Comment