May 13, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

सहायक अध्यापक शंकर राणा का हुआ आकस्मिक निधन, अंतिम यात्रा में हुए शामिल, जताया शोक

Advertisement

सहायक अध्यापक शंकर राणा का हुआ आकस्मिक निधन, अंतिम यात्रा में हुए शामिल, जताया शोक

सरकार की उदासीनता से फिर एक पारा शिक्षक के परिवार हुआ बेसहारा : संजय कुमार दुबे

संवाददाता : बरही

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकोको के सहायक अध्यापक शंकर राणा के निधन से प्रखंड के सभी सहायक अध्यापक काफी मर्माहत है। स्वर्गीय शंकर राणा मध्य विद्यालय मलकोको के एक सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़ इस दुनिया को छोड़ गए। प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे ने कहा राज्य के सहायक अध्यापक सभी कामों में सरकार का सहयोग करते हैं परंतु आज तक राज्य सरकार हम लोगों के भविष्य और परिजनों के बारे में कभी नहीं सोचा ।आज राज्य में इस सरकार से एक आशा की किरण जगी थी परंतु इस सरकार के द्वारा भी आज 4 वर्ष बीतने के कगार पर है पर आज तक कोई पहल नहीं की गई है। कहा कि आज सरकार की लापरवाही से एक परिवार को पुनः दुर्दिन देखने को मिला यदि सरकार पहल की होती तो उनके परिजन को आर्थिक सहयोग प्राप्त होता। जब जब सरकार बनती है पारा शिक्षकों को एक आश्वासन और छलावा दिया जाता है जिससे राज्य के पारा शिक्षक काफी मर्माहत है। कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण एक सप्ताह के अंदर दो पारा शिक्षक की मृत्यु हुई। सरकार के द्वारा एक पैसा का लाभ उनके परिजन को नहीं मिला अगर सरकार शिक्षक कल्याण कोष का गठन किया होता या ईपीएफ से जोड़ा होता तो निश्चित तौर पर अल्प मानदेय भोगी पारा शिक्षक के परिजन को इस दुख की घड़ी में सहायता प्राप्त होती।

Advertisement

बरही प्रखंड के सभी पारा शिक्षक अपने स्तर से एक निश्चित राशि जमा कर उनके परिजनों को सहयोग राशि के रूप मे सहयोग देते हैं। प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष ने कहा कि अत्यंत दुख तब होता है जब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पारा शिक्षकों के मृत होने के बाद उनके परिजनों को सहयोग करना तो दूर हाल-चाल भी पूछना मुनासिब नहीं समझते हैं परंतु संगठन अपने दायित्व का निर्वहन करेगा तब तक करेगा जब तक सरकार कोई पहल नहीं करती है। इन्होंने कहा की सरकार अविलंब सहायक अध्यापक को स्थायीकरण करें एवं वेतनमान दे नहीं तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रखंड सचिव ने कहा कि आगामी आंदोलन के तहत प्रखंड के जितने भी शिक्षक पर अनधिकृत रूप से छुट्टी दर्शाया गया है उसे अवि लंब वापस ले अन्यथा प्रखंड के सभी सहायक अध्यापक 26 तारीख के आंदोलन में हजारीबाग चलने के लिए बिल्कुल तैयार रहेंगे। घोष ने कहा कि उपस्थित विवरणी जो बीआरसी में जमा होती है अगर प्रभारी के द्वारा दिया गया उपस्थिति में छेड़छाड़ हुई या मानदेय काटा गयातो प्रखंड कमेटी उसे बर्दाश्त नहीं करेगी यदि ऐसा हुआ तो बीआर सी के पदाधिकारी को बीआरसी में बंधक बनाकर रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे, प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष, आजपता के प्रखंड सचिव मथुरा प्रसाद, मलकोको विद्यालय के प्रभारी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, महेश यादव, मनोज ठाकुर, रणजीत सिंह, नवरत्न कुमार, अभिमन्यु कुमार, केदार राणा, विजय राणा, राजीव कुमार, राबिया खातून, मुस्ताक अंसारी, गुलाम हैदर, महेंद्र कुमार दास, हीरालाल ठाकुर, गणेश दास, सहदुल अंसारी सैकड़ो शिक्षक अंतिम यात्रा में उपस्थित हुए।

Related posts

मुखिया मोतीलाल चौधरी के सौजन्य से बरसोत मेला में श्रद्धालु को निशुल्क सेवा उपलब्ध

jharkhandnews24

कोडरमा चुनाव फतह के संकल्प के साथ माले की बरकट्ठा में कार्यकर्ता कंवेंशन हुआ सम्पन्न

jharkhandnews24

जवान लक्की यादव का हुआ अंतिम संस्कार, एयर फोर्स टीम ने दी गार्ड ऑफ ऑनर

jharkhandnews24

एम्बिशन पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया संगोष्ठी एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

jharkhandnews24

कांग्रेस प्रमंडलीय नेता डॉ आरसी मेहता ने प्रखंड के धर्मु, चंदवारा पाराटानड भुसाई साडम मे किए जनसंपर्क

jharkhandnews24

अबुआ आवास आवंटन में ग्राम सभा की अवहेलना के विरोध में मुखिया संघ ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

Leave a Comment