May 17, 2024
Jharkhand News24
Other

72 वर्षीय वृद्ध महिला की आधार बनी बाधा सरकारी लाभ पाने से हो रही वंचित पोटका बी डी ओ ने आधार के साथ सभी सुविधा उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

Advertisement

72 वर्षीय वृद्ध महिला की आधार बनी बाधा सरकारी लाभ पाने से हो रही वंचित पोटका बी डी ओ ने आधार के साथ सभी सुविधा उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड

Advertisement

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला पंचायत स्थित गांव तिरिलडीह निवासी स्वर्गीय मोतीलाल गोप की पत्नी 72 वर्षीय सुमित्रा गोप का आधार नहीं बन पाने के कारण अभी तक किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है। नही बना आधार कार्ड, नहीं मिल रही है अनाज, नहीं मिल रही है सर्वजन पेंशन का लाभ, जर्जर प्लास्टिक के घर में जीवन यापन करने को मजबूर है। जैसे ही इसकी सूचना पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल को मिली वो तुरंत पीड़ित से मिले । ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत स्थित गांव तिरिलडीह निवासी सुमित्रा गोप, पति- स्व. मोती लाल गोप, उम्र-72 वर्ष है इनके पति का देहांत लगभग 20 वर्ष पूर्व हो गया था परंतु आजतक पीड़ित को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है।वंही 72 वर्ष उम्र होने के बावजूद आधार कार्ड के अभाव से वृद्ध अवस्था पेंशन के हकदार होते हुए भी उसका लाभ भी नहीं ले पा रही है। एक ओर सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी वैसे जरूरतमंदों को पेंशन से जुड़ने के लिए व्यापक अभियान चला रही है वंही दूसरी ओर ऐसे गरीब जरूरत मंद लोगों का छुट जाना बहत कुछ बयां करती है जो अत्यंत खेद जनक है।आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण ना तो इन्हे पेंशन मिलती है और ना ही अनाज। घर के स्थिति अत्यंत ही जर्जर है तिरपाल ढके हुए घर में रहने को विवश है। बेटा एवं पोता ठेकाकर्मी का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। सूचना पाकर आज पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल इनके घर पंहुच कर इनके दु:खद स्थिति से अवगत होकर दूरभाष पर पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी को बस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए इनकी समस्याओं की समाधान की अनुरोध किए। बी.डी.ओ.अभय द्विवेदी द्वारा सर्व प्रथम प्रखंड के आधार केंद्र में वृद्धा सुमित्रा गोप की आधार बनवा देने तथा तत्पश्चात बाकी सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की त्वरित पहल करने की आश्वासन दिए। आज पूर्व पार्षद द्वारा पीड़ित वृद्ध की आधार फॉर्म भरवाई गई तथा प्रखंड से मिले डेट लेकर उन्हें प्रखंड ले जाकर आधार कार्ड बनवा देने तथा दूसरे लाभ दिलवाने की बात कही गई।इस अवसर पर हेमंत बेहरा एवं दीपक कुमार भकत भी मौजूद थे।

Related posts

reporter

बिन मौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता

hansraj

रामनवमी को लेकर कोवाली एवं पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

hansraj

बिजली विभाग के उदासीनता से ग्रामीण परेशान कभी भी घट सकती घटना जा सकती जान

hansraj

पेड से लटका मिला युवक का शव

hansraj

दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना में पांच लोग घायल

reporter

Leave a Comment