May 15, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत-बड़ा गुनटिया के चेनडेयया,टोला जम्बुई में नही मिलती है सरकारी सुविधा – सिद्धार्थ होनहागा

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत-बड़ा गुनटिया के चेनडेयया,टोला जम्बुई में नही मिलती है सरकारी सुविधा – सिद्धार्थ होनहागा

संवाददाता झारखंड न्यूज़ 24
मोहम्मद इब्राहिम
चाईबासा

 

Advertisement

पश्चिम सिंहभूम जिला कोल्हान, खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत ,पंचायत बाडागुंटियाँ,गाँव चेन्डेया, टोला जम्बुई सुदूरवर्ती क्षेत्र होने से सरकार के जन कल्याणकारी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्ग की सुविधा नहीं रहने के कारण शिक्षा, स्वास्थ ,पानी ,राशन, और मूलभूत सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों का कहना है सड़क की सुविधा नहीं रहने के कारण सरकार के जन कल्याणकारी योजना का लाभ हमारे गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। शिक्षा की व्यवस्था सही नहीं होने का कारण सुदूरवर्ती इलाका में छोटे-छोटे बच्चों को सही शिक्षा नहीं मिल पा रही है।बहुत से बच्चे ड्रॉपआउट हो रहे हैं।बच्चों का भविष्य अंधकार पर है।उबड़ खाबड़ सड़क होने के कारण जंगल होते हुए मुख्य सड़क आठ किलोमीटर होने का कारण ग्रामीणों को अस्पताल की सुविधाओ में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी सड़क नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंचती है बीमार हालत पर मरीजों को खटिया से जंगल से उतारना पड़ता है।पीने का पानी का भी काफी असुविधा होने का कारण ग्रमीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सोलर पैनल के तहत पाइप लाइन से गाँव तक नल कनेक्शन लाया गया है एक नल कनेक्शन होने के कारण काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की भीड़ लगे रहती है धूप नही होने से सोलर पैनल काम नही करता है और पानी की किल्लत हो जाती है। छोटे-छोटे बच्चों के आंगनवाड़ी की सुविधा नहीं रहने के कारण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। बहुत से ग्रमीणों का आवास नहीं रहने के कारण हमारे आदिवासी लोग झोपड़ी में रहते है जो रहने लायक भी नहीं है।झोपडी के अन्दर साँप बिच्छू जंगली जानवरों का भी खतरा होता है।बहुत से लोग जंगली जानवरों का और साँप बिच्छू का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीण जनताओं का कहना है सुदूरवर्ती इलाका में सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, जैसे सरकार के आप की योजना,आप की सरकार ,आप के द्वार,के तहत अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड,ग्रमीण जनताओं को समय पर मिल सके।ग्रामीणों का कहना है झारखंड सरकार खूंटपानी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र चेन्डेया,जम्बुई,नाचरिया गाँव पर भी फोकस करें।मौके पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी ग्रमीण जनताओं के साथ बैठक कर मूलभूत सुविधाओं को सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

Related posts

किसानों का बीज 306 किलो चूहा निगल गया नही मिला किसानों को बीज

jharkhandnews24

एनएच75 ई सड़क चौड़ीकरण मामलें पर सहानुभूति पूर्वक विचार की जाए : त्रिशानु राय

jharkhandnews24

संजीव बेदिया झामुमो जिला चुनाव समिति के मुख्य संयोजक बनाए गए

jharkhandnews24

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेलवे कर्मियों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

जलसा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरूण साहू

jharkhandnews24

कड़ाके की ठंड एवं नये साल में भी 21 दिनों से लगातार झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ के PRP, BAP का अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन जारी

hansraj

Leave a Comment