May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

आजादी के बाद से अबतक कच्ची सड़क बनने के इंतजार में ग्रामीण

Advertisement

आजादी के बाद से अबतक कच्ची सड़क बनने के इंतजार में ग्रामीण

डोली के सहारे गर्भवती व बिमार लोगों को ले जाने को विवश हैं ग्रामीण

चतरा

मयूरहंड प्रखंड में एक ऐसा गांव आज भी है जहां आजादी के पचहत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीण कच्ची सड़क बनने का आस लगाए बैठे हैं। अन्य मूलभूत समस्याओं से निजात पाना तो मुंगेरी लाल के हसिन सपने देखने के बराबर होगी।प्रखंड क्षेत्र के पंदनी पंचायत अंतर्गत काटीं गांव में लगभग बीस घर अनुसूचित जाति एवं पांच घर ओबीसी जाती के लगभग डेढ सौ ग्रामीण निवास करते हैं।जहां मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो या फिर अन्य कोई समस्याएं ग्रामीणों के लिए इन्हें प्राप्त करना टेढ़ी खीर है। आजादी के बाद से यहां के ग्रामीण सोते-जागते पक्की सड़क की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें आज तक कच्ची सड़क नसीब नहीं हुई है।खैरामोड से मनहरी तक प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क निर्मित है।यहीं से एक मार्ग कांटी गांव की ओर जाता है।ये मार्ग कच्चा होने के साथ-साथ खतरनाक गड्ढेयुक्त भी है। जिस पर गर्मी-ठंड के दिनों में भी आवागमन करना खतरनाक रहता है। साइकिल, बाइक से आने-जाने वाले लोग आए दिन गिरते-पड़ते देखे जाते हैं।वहीं बारिश के दिनों में तो कांटी गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है।बरसाती पानी से होने वाली भारी कीचड़ के कारण एक तरह से वे अपने गांव-घर में ही कैद होकर रह जाते हैं। गांव में ऐसे हालात पिछले 7 दशक से है। हालांकि चुनाव दर चुनाव वोट लेने के लिए यहां पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि हर बार ग्रामीणों की इस मांग पर पक्की सड़क बनवाने का वादा करते रहे हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद किसी ने भी यहां पर पक्की सड़क को छोड़ें कच्ची सड़क निर्माण की कोई कोशिश नहीं की।कांटी के कैलाश भुईयां,राजेश भुईयां वगेरह ग्रामीण बताते हैं कि मात्र डेढ़ किमी के इस कच्चे मार्ग के कारण बीमारों को अस्पताल पहुंचाना तक मुश्किल हो जाता है। कीचड़ होने पर यहां एंबुलेंस तक प्रवेश नहीं कर पाती। ग्रामीण खाट पर मरीज को लिटाकर अस्पताल पहुंचाते हैं। यह कृत्य परिजनों के लिए बेहद दुखदायी व शारीरिक कष्ट बढ़ाने वाला होता है।गंभीर स्थिति में मरीज की जान पर बन आती है।बारिश के दिनों में कच्ची मार्ग में दलदल होने से पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा भी कच्ची सड़क निर्माण की दिशा में प्रयास न किए जाने से लेकर आक्रोशित हैं। यहां कच्ची सड़क भी नहीं होना 21वीं सदी के विकास संबंधी दावों को झुठलाते नजर आता है।

Advertisement

Related posts

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत अन्ना इंटर कॉलेज मांडर का शानदार प्रदर्शन

jharkhandnews24

शिलाड़ीह के ग्राम लगनवा में महिनो से चापानल खराब. लोगो को हो रही परेशानी

jharkhandnews24

कोनहराकला गांव में खादन के समीप मिट्टी उठा रहे मशीन व हाइवा पर ग्रामीणों ने किया पथराव

jharkhandnews24

सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल पटना में बाल दिवस मनाया गया

jharkhandnews24

स्मार्ट चैंप प्ले स्कूल मे होली मिलन समारोह का आयोजन

jharkhandnews24

डुमरी उपचुनाव में मिली इंडिया गठबंधन प्रत्यासी की जीत पर बरकट्ठा में निकाली गई विजय जुलूस

reporter

Leave a Comment