May 12, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का उपयुक्त ने लिया जाएगा

Advertisement

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का उपयुक्त ने लिया जाएगा

■ संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

झारखंड न्यूज़ 24
देवघर
उमेश चन्द्र मिश्रा

देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने आज मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम को भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के उद्देश्य से किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैनर पोस्टर, स्टॉल आवंटित स्थल, बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्तियों का वितरण, शिलान्यास/उद्घाटन, कार्यक्रम स्थल समेत अन्य विषयों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री सागर ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने जानकारी दी कि 15 नवंबर को स्थापना दिवस के साथ- साथ राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार के विभिन्न उपलब्धियों से आम जनमानस को अवगत कराने के अलावे लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ किस तरह से लिया जा सकता है। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त डॉ. ताराचंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा प्रशांत लायक, सहायक नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रुन्नु मिश्रा, नगर प्रबंधक सुधांशु शेखर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकती है : पूरन राम

jharkhandnews24

अब्दुल कलाम पार्क में बैठक संपन्न, धूमधाम से अम्बेडकर जयंती मनाने का लिया गया निर्णय

jharkhandnews24

जिला जन सम्पर्क एवं सुचना विभाग के निर्देश अनुसार फेण्ड्स फाउण्डेशन ने महेशपुर प्रखंड के 15 पंचायत में किया जा रहा है नुकड़ नटक

jharkhandnews24

डाढा़ मॉडल विद्यालय में शिक्षकों की कमी, सड़क खराब होने के कारण बच्चे स्कूल जाने से कर रहे इंकार

jharkhandnews24

माताजी आश्रम हाता में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित 12 जनवरी को किया जाएगा पुरस्कार का वितरण*

hansraj

धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने नव पदस्थापित एसडीओ से किया मुलाकात

jharkhandnews24

Leave a Comment