May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

श्रीदस में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Advertisement

श्रीदस में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

एकता और अखंडता के सूत्रधार थे सरदार वल्लभ भाई पटेल : रोहित सिंह

संवाददाता : बरही

देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में उनकी जीवनी व कार्य एवं दर्शन पर आधारित भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।

Advertisement

राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय प्राचार्य रोहित सिंह ने कहा कि यह दिवस हम सभी भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाते हैं। स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय एकता के प्रतीक महान स्वतंत्रता सेनानी देश के पहले उप- प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। उनका यह विजन था कि भारतीय प्रशासनिक सेवाएं देश को एक रखने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने सिविल सेवाओं को” स्टील फ्रेम” कहा। उन्होंने छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया। साथ ही सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने देश को अखंडता एवं एकता के सूत्र में बांधने की शपथ ली। प्रतियोगिता मे रीया रानी, छवि, वंदना, निशु, राजनंदनी चंद्रवंशी, करण, आशीष, मैक्स, श्रेयश, मानवी आदि बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों की भी अहम भूमिका रही।

Related posts

पूर्व जीप प्रतिनिधि मो क्यूम के नेतृत्व में नवयुवकों की टीम ने जर्जर सड़क का किया मरम्मतीकरण

jharkhandnews24

विधायक उमाशंकर अकेला ने शिवपुर में ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

देवगढ़ विद्यालय के बच्चों के बीच विद्यालय किट का वितरण किया गया

jharkhandnews24

जिला परिषद, उप्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि ने हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया

jharkhandnews24

बनवारी गांव में बिजली आपूर्ति सेवा बहाल. जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन

jharkhandnews24

बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत में नल-जल योजना में मची है लुट. मुखिया अब्बास अंसारी ने किया जांच की मांग

jharkhandnews24

Leave a Comment