May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

सेरनदाग में शारदीय नवरात्र सप्तमी को मुख्य अतिथि सह विशिष्ट अतिथि के द्वारा खोला गया पट

Advertisement

सेरनदाग में शारदीय नवरात्र सप्तमी को मुख्य अतिथि सह विशिष्ट अतिथि के द्वारा खोला गया पट

झारखण्ड न्यूज24
टंडवा
कुन्दन पासवान

प्रखंड अंतर्गत ग्राम सेरनदाग में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल चलंत झांकी एवं माँ का पट मुख्य अतिथि कबरा पंचायत मुखिया निलेश ज्ञानसेन उर्फ सोनू सिंह विशिष्ट अतिथि पोकला उर्फ़ कसियाडीह पंचायत के मुखिया सरिता देवी एवं संरक्षक सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, सिमरिया विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम रंजन पासवान, टंडवा सीओ राजेन्दर दास के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नवरात्रि दुर्गा पूजा के इस शुभ अवसर पर भव्य पूजा पंडाल का एवं माता रानी का पट खुलने के बाद सभी भक्तों ने माता रानी का दर्शन किए। साथ मंत्रोच्चारण के साथ पूजा एवं भब्य आरती में शामिल हुए।
चलंत झांकी बना आकर्षण का केंद्र
ग्राम सेरनदाग पूजा समिति के द्वारा भब्य पूजा पंडाल में चलंत झांकी का दृश्य दिखाया जा रहा है,जिसमें माँ दुर्गा के सवारी शेर एवं महिषाशुर के सवारी भैंसा के बीच युद्ध एवं माँ दुर्गा के द्वारा महिषाशुर का वध करने का दृश्य दर्शको को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।जो चतरा जिला में चर्चा का विषय बना है। और ऐ झांकी को सजने सवरने का काम चतरा का मशहूर कलाकार प्रमोद प्रजापति द्वारा किया गया।जो वर्ष 1989 से अपना कलाकारी का योगदान देते आ रहा है।

Advertisement

डोली यात्रा में श्रद्धालुओं का काफिला, डोली को कंधा लगाने की होड़ मची रही।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के सप्तमी दिन माँ दुर्गा की डोली यात्रा काफी धूम- धाम के साथ निकाली गई। इस दौरान देवी स्वारूप बेलवंती रानी को डोली में लेकर जब श्रद्धालुओं का काफिला सड़क पर निकला तो नजारा देखते ही बना। श्रद्धालुओं द्वारा माँ दुर्गा की डोली को कंधा लगाने की होड़ मची रही। हर कोई मां की डोली को कंधा लगाने को बेचैन था। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माता को निमंत्रण दिया गया था। शनिवार की सुबह ग्राम किशुनपुर के लिए माता रानी की डोली सजी और बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुवे किशुनपुर पहुंची,जहां विधिवत पूजा- अर्चना कर पुनः माता रानी के स्थान पहुंचे। इस दौरान मां दुर्गा की जयकारे एवं भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद साहु ने बताया कि वर्ष 1989 ई में हमारे गांव में पूजा को शुरआत तत्कालीन जनसेवक गिरधारी प्रसाद सिंह एवं स्थानीय शिक्षक स्व० झब्बू साहू की प्रेरणा से आरंभ किया गया था।जब से गांव में पूजा की शुरुआत हुई तब से पुरा क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली है। इस मौके पर भाजपा जिला अघ्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री अमित कुमार साहू, जिला परिषद सदस्य देवती देवी,पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी,मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह,प्रमोद सिंह,पूर्व मुखिया दासो देवी, भागवत साहू,गोविंद ठाकुर,रफुल्ल अंसारी साहबान अंसारी,राम अवतार राम सहित पूजा के पदाधिकारी गण एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

गयपहाड़ी जंगल में लगी आग को प्रशासन की तत्परता से काबू पाया गया. लोगों ने ली राहत की सांस

hansraj

युवा महासभा के चैथी पंचायत अध्यक्ष बनाए गए श्याम दांगी

jharkhandnews24

तारा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,नेताजी जयंती पर किये जायेंगे पुरस्कृत

hansraj

धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने नव पदस्थापित एसडीओ से किया मुलाकात

jharkhandnews24

गोरहर गांव में दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक. अध्यक्ष कुंजलाल व सचिव रामटहल चुने गए

jharkhandnews24

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पोस्ट मास्टरो के साथ बैठक कर ससमय वोटर कार्ड वितरण का दी निर्देश

jharkhandnews24

Leave a Comment