May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

इस घटना से समाज के युवाओं को सीख लेने की जरूरत है – गौतम

Advertisement

इस घटना से समाज के युवाओं को सीख लेने की जरूरत है – गौतम

शिव शंकर शर्मा
इचाक: प्रखंड मे बीते दिन मंगलवार को माउंट इगमाउन्ट स्कूल के छः छात्र इचाक स्थित लोटवा डैम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी थी। इस घटना में इचाक प्रखंड के भुसाई गाँव के ईशान सिंह उम्र 17 वर्ष पिता मुकेश सिंह भी डुबने से मौत हो गयी। ईशान का अंतिम संस्कार उनके पिता मुकेश सिंह ने नम आँखों से बिखरते हुवे मुखाग्नि दिये। इस दर्दनाक घटना ने पुरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है। दर्दनाक मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्यपाल राधाकृष्णन भी अपना संवेदना जताते हुवे दुःख प्रकट किया. परिजनों को आपदा प्रबंधन योजना के तहत चार लाख देने की घोषणा भी कर चुके है। गौतम कुमार ने कहा कि इस घटना से परिवार सहित पुरे क्षेत्र मे मातम की माहौल बनी हुई है. दुर्गा पूजा की त्यौहार भी गम के साथ बिताई जाएगी क्योंकि लोगो मे हर्षोल्लास खत्म होते नज़र आ रहे है। एक छोटी सी गलती से पुरे परिवार व क्षेत्र को विकट परिस्थिति में डाल दिया। ईशान की आकस्मित मौत भी क्षेत्र के युवाओ के लिए एक सबक के साथ बहुत बड़ी चेतावनी है। क्षेत्र के सभी माता पिता से आग्रह है कि अपने बच्चो को अच्छी तरह से मोटरिंग करे।ताकि लापरवाही के कारण भविष्य में किसी प्रकार का दुबारा आफत न पड़े। इस दुःखद परिस्थिति में मेरा संवेदना उनके परिवार के साथ है। भगवान पुरे परिवार को दुःख सहने की क्षमता दे। ईशान के अंतिम संस्कार के शवयात्रा मे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ,श्रीराम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत मेहता, आलोक सिंह ,बिक्रम सिंह, बब्लू सिंह,अनुज सिंह,बंटी सिंह, विनोद सिंह,धर्मेंद्र सिंह,रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह,अंकित सिंह,दीपक सिंह,राकेश सिंह,प्रवीण सिंह,यमुना पांडेय,सरयु भुइयां समेत सैकड़ो लोग मौजुद थे।

Advertisement

Related posts

रूढ़िवादी चुनौतियों से लड़ना है तो चुप्पी तोड़ें: वर्णाली

hansraj

भारतीय जनता पार्टी बरही प्रखंड द्वारा संगठनात्मक बैठक आयोजित, यूसीसी के समर्थन पर हुई चर्चा

jharkhandnews24

नील-दीप निःशक्त सेवा रथ पहुंचा मुसाबनी प्रखण्ड सुनी दिव्यागों की पीड़ा

hansraj

बंडासिंगा रविदास टोला में बिजली आपूर्ति सेवा बहाल. मुखिया व युवा नेता गौतम ने किया उदघाटन

jharkhandnews24

बारियातु के स्वर्गीय मुकेश भुइयां के श्रद्धा क्रिया कर्म में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव

jharkhandnews24

तारा पब्लिक स्कूल हाता में धूमधाम से मनाई गई गणतंत्र दिवस के साथ माँ सरस्वती की पूजा

hansraj

Leave a Comment