May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

हजारीबाग : लोटवा डैम मे नहाने के क्रम मे हुई दर्दनाक घटना, 6 छात्रों की डूबने से हुई मौत, मातम का माहौल

Advertisement

हजारीबाग : लोटवा डैम मे नहाने के क्रम मे हुई दर्दनाक घटना, 6 छात्रों की डूबने से हुई मौत, मातम का माहौल

इचाक : शिव शंकर शर्मा

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटवा डैम मे डूबने से छात्रों की मौत हो गई। माउंट एगमाउंट स्कूल हज़ारीबाग के विद्यार्थियों ने अचानक नहाने की योजना बनाया। नहाने के दौरान दो छात्र पानी के आगे बढ़ने लगे। आगे चल रहे दो साथी पानी के बहाव में डूबने लगे। जिसे देखकर अन्य छात्र भी बचाने गए। अधिक गहराई एवं तेज बहाव के कारण सभी छः डूबने लगे। बचाने के क्रम में एक अन्य छात्र सानू कुमार घास में फस गया जिसके कारण वह गहरे पानी में जाने से बच गया। जबकि सानू अन्य 6 साथी गहरे पानी में डूब कर उसके आंखों के सामने अपनी हस्ती खेलती मस्ती भरी जिंदगी को पल में गवां बैठे।
साथियों को एक साथ डूबते देख सानू पूरी तरह स्तब्ध हो गया। वह डैम के किनारे स्तब्ध स्थिति में पडा रहा। इसके बाद उसने अपनी मोबाइल से 100 डायल में फोन करके स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद इचाक थाना प्रभारी, जिला बल के साथ लोटवा डैम पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए लोटवा गांव के स्थानीय गोताखोरों के टीमों को बुलाकर शव के निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दी। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोगों की भीड़ डैम के किनारे उमड पड़ी। मृतकों के शव को स्थानीय गोताखोरों, ग्रामीण एवं प्रशासन की मदद से निकाला गया। वही सभी 6 शवों को पोस्टमार्ड्म के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिसे देखकर हर किसी इंसान का दिल द्रवित हो गया। लोग यह कह रहे थे कि यह घटना नवरात्र जैसे पवित्र त्यौहार के अवसर पर अपने माता-पिता रिश्तेदार और परिजनों के सपनों को पल में चकनाचूर कर बैठे। बता दे की इस तरह की पहली हादसा लोटवा डैम में हुई है। इससे पहले दो लोगों की मौत दाम में डूबने से हुई थी।

Advertisement

सानू ने बताया कि वह सात मित्रों के साथ दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी से लोटवा डैम पहुंचा था। वहां पहुंचते ही सभी साथी मिक्चर बिस्कुट खाया। जिसके बाद सभी ने स्कूल ड्रेस उतार दिया। जिसके बाद दो साथी एक साथ पानी में उतरे, जबकि पीछे पांच साथी चल रहे थे। इतने में आगे चल रहे दोनो डूबने लगे और बचाओ बचाओ आवाज लगाई। आवाज सुनकर दो साथी बचाने गए तब तक दोनो गहरे पानी में चले गए थे। चारो को डूबता देख हम तीन अन्य साथी एक साथ बचाने के लिए पानी में आगे बढ़ ही रहे थे की मेरा पैर घास में फंस गया। इतने में दो साथी मुझे छोड़कर आगे बढ़ गए। इस तरह छः साथियों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में देखते ही देखते गहरे पानी में डूबते चले गए। स्थानीय गोताखोरो दीपक कच्छप, कमल उरांव, छोटेलाल राम, विनोद कच्छप, रतन कच्छप, दीपू कच्छप, आकाश मिंज, महेश पासवान, उपेंद्र दास, का शव निकालने मे मुख्य भूमिका रहा।

घटना स्थल पर विधायक अमित यादव, डीएसपी राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, थाना प्रभारी धनजय सिंह, अंचलाधिकारी मनोज महथा, बीडीओ संतोष कुमार, जिलाध्यक्ष मुखिया संघ रंजीत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सिकेंद्र कुमार दास, जिला परिषद बसंत मेहता सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, ओम प्रकाश मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, बरकाखुर्द मुखिया सिकेंद्र राम,
डुमरौन मुखिया चौहान महतो सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

मृतकों का नाम

मयंक सिंह पिता अशोक सिंह मटवारी हजारीबाग, ईशान सिंह पिता मुकेश कुमार सिंह भूसाई इचाक, शिवसागर पिता शंकर रजक मटवारी हजारीबाग,
रजनीश पांडेय पिता राजीव पांडेय ओकनी हजारीबाग, प्रवीण यादव पिता द्वारका यादव बंगगावा पदमा, सुमित कुमार साव पिता विजय साव रोमी पेलावाल।

Related posts

बुरुडीह में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,किया विरोध प्रदर्शन

hansraj

फतेहपुर प्रखण्ड सभागार में राजस्व ग्राम प्रधान ने किया मासिक बैठक

jharkhandnews24

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व मंत्री अन्नपूर्णा देवी का बरकट्ठा में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

hansraj

गोरहर गांव से 350 श्रद्धालु धार्मिक पर्यटक स्थल बोधगया और राजगीर के लिए रवाना

jharkhandnews24

विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए किया महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

jharkhandnews24

बड़कागांव में बड़े धूमधाम के साथ सुहागिनों ने मनाया करवा चौथ का पर्व

jharkhandnews24

Leave a Comment