May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

जाहातू में लगभग 200 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान जनप्रतिनिधियों ने भी दिया योगदान

Advertisement
जाहातू में लगभग 200 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान जनप्रतिनिधियों ने भी दिया योगदान

 

*पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड*

Advertisement

*सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट*

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत जाहातू उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में मारांग बुरू सोसाइटी जाहातु की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ। बतादें
पोटका प्रखण्ड के हैसलबिल पंचायत अंतर्गत जाहातु उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में मारांगबुरू सोसाइटी जाहातु एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसमें 200 से ज्यादा रक्तदाताओं ने एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पोटका क्षेत्र के कालिकापुर, पोडाडिहा, हल्दीपोखर,जामदा,पोड़ा तेंतला, कुंदरु कोचा,हाता, हैसलबिल,पोटका पिछली, आदि जगहों से रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे थे। कई जन प्रतिनिधियों ने भी अपना बहुमूल्य रक्तदान किया जिसमें भाजपा नेता मनोज सरदार ने भी अपना रक्तदान किया । जेएसएलपीएस की ओर से हल्दीपोखर संकुल की अध्यक्ष मोफसी सरदार एवं जेंडर सीआरपी माधुरी राणा ने भी अपना रक्तदान करते हुए महिलाओं को रक्तदान में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व प्रधान अध्यापक निखिल मंडल ने कहा कि जाहातू उच्च विद्यालय में 2007 से रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ है। शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव सह जाहातु विद्यालय के सेवा निवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक निखिल मंडल ने मारांगबुरू सोसाइटी जाहातु के तमाम सदस्यों के साथ ही गांव के सभी युवाओं को इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते रहने के लिए धन्यवाद दिया।
रक्तदान शिविर में सोसाइटी के अध्यक्ष सदानंद साहू, नीरूप हांसदा, ग्राम प्रधान रविंद्र सोरेन, , देवानंद साहू, तारास हांसदा, महेश्वर सोरेन, हिंदूराम वेसरा, आदि के साथ शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव निखिल मंडल, गाजूड़ संस्था के संस्थापक जन्मेजय सरदार, विभीषण सिंह सरदार, मनोज सरदार,सुदीप दे, मुखिया पानो सरदार,देवी भूमिज, सतीश सरदार,माधुरी राणा, शंकर मुंडा, स्वपन मित्रा, मोफसी सरदार,हिमांशु सरदार , पोल्टु मंडल ,गणेश सरदार आदि के साथ ग्रामीणों एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं उनके टीम ने अपना योगदान दिया।

Related posts

रैपर यो यो हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, इस गैंगस्टर का नाम आया सामने

jharkhandnews24

गोमिया में तीन दिवसीय श्री श्री वार्षिक माघी काली पूजा कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

jharkhandnews24

विधायक संजीव सरदार के पहल से टी एम एच् में इलाजरत मरीज का 68256 रुपये का बिल माफ

hansraj

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

reporter

उत्कालिय ब्राह्मण समाज का समीक्षात्मक बैठक रामगढ़ आश्रम हाता में हुआ सम्पन्न कई मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा

hansraj

बरसात में रखें विशेष सावधानी, बिजली के झटके से बचें : रंजन चौधरी की कलम से

jharkhandnews24

Leave a Comment