May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कोरियाडीह व बरदाग में किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, पूर्व विधायक का रहा अहम योगदान

Advertisement

मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कोरियाडीह व बरदाग में किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, पूर्व विधायक का रहा अहम योगदान

ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता : राजेन्द्र प्रसाद

संवाददाता : बरही

बरही प्रखंड अंतर्गत कोरियाडीह व बरदाग में मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने रविवार को 100,100 केवीए का दो नया बिजली ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व ग्रामीणों ने मुखिया राजेन्द्र प्रसाद का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। बता दें कि कुछ दिन पहले गांव का उक्त ट्रांसफार्मर जल गया था जिससे गांव में अंधेरा पसरा हुआ था। गांव के लोगों ने इस समस्या को अपने स्थानीय मुखिया राजेन्द्र प्रसाद के समक्ष रखा। मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग के अभियंता को अविलंब ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने को कहा। वहीं मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित अन्य द्वारा विद्युत विभाग के साथ हुई वार्ता के बाद विद्युत विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया और गांव में नया बिजली ट्रांसफार्मर लगा। इससे गांव के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। इस अवसर पर मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात नहीं बितानी पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही। उन्होंने बताया कि बिजली हमारे जीवन की मूल आवश्यकता बन चुकी है। इसके बिना जीना बहुत कठिन है। पहले के जमाने में लोग अंधेरे में रहते थे लेकिन आज बिजली की वजह से हमको अंधेरे में भी उजाला देखने का मौका मिलता है। वही कोरियाडीह व बरदाग के ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर मिलने पर बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप के जिला मंत्री गुरुदेव गुप्ता का भी आभार जताया। मौके पर स्थानीय मुखिया राजेन्द्र प्रसाद,जगदीश महतो, तिलक यादव, ब्रह्मदेव यादव,विकाश यादव, मनोज कुमार, महेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, उर्फ राजन,दिलीप कुशवाहा, विनय कुमार,प्रकाश साव, सुधीर प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, अनिल प्रसाद, नेहरू कुमार, विवेक कुमार, एकांश रंजन,अनन्या कुशवाहा, परमेश्वर प्रसाद, केशव महतो, सोहर महतो, नागो महतो, राजकुमार महतो, किशुन महतो, दशरथ महतो, रामदेव सिंह,अर्जुन सिंह, झम्मन सिंह, महेश सिंह, संजय प्रसाद, भुवनेश्वर सिंह, अरुण सिंह, दिलीप प्रसाद, कुलदीप सिंह, सोमरी देवी,सबिया देवी, रेशमी देवी, कुंती देवी, शनिचरी देवी, गुड़िया देवी, मालती देवी, गुलाबी देवी, आरती देवी, सरिता देवी, सुदामा देवी, अनीता देवी, सीमा देवी, गौरा देवी, तुलिया देवी, बिंदु देवी, बसंती देवी, मालती देवी, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

अबुआ आवास योजना देने में हो रही है अनियमितता

jharkhandnews24

बरकट्ठा विधायक के नेतृत्व में रैयत अपनी समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मिले

jharkhandnews24

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में देश भर के खिलाड़ियों का लगा ताँता

jharkhandnews24

टीएसएस अध्यक्ष अरूण साहू ने खोला मां दुर्गा का पट, किया मां दुर्गा की आराधना

jharkhandnews24

विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन ठंड के आगमन को देखते हुए चौपारण प्रखंड के सभी पंचायत में गरीबों के बीच करेगा कंबल वितरण

jharkhandnews24

बसंत पंचमी के अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कई पुजा स्थलों मे भाग लिये गौतम

jharkhandnews24

Leave a Comment