May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बेस जितिया मेला में हजारो की संख्या में उमड़ी जनसैलाब,

Advertisement

बेस जितिया मेला में हजारो की संख्या में उमड़ी जनसैलाब,

संवाददाता : कटकमदाग

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बेस पंचायत के ग्राम बेस में देवी मंडप के प्रांगण में दो दिवसीय जितिया मेला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शनिवार को दोपहर 01:00 बजे से मेला का आगाज स्थानीय मुखिया दीपक यादव, जितिया मेला महा कमेटी अध्यक्ष विक्की कुमार धान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य तिलेश्वर गंझू, नवादा मुखिया मोहमद सल्लाउदीन, रामलाल राणा, अरुण राणा, साहेब राणा, राजेंद्र यादव, बिनोद महतो, प्रवीण कुमार महतो, खुशहाल कुशवाहा, गोपी गंझू जगरनाथ साव, नागेश्वर गंझू, राहुल ऋषि, पवन कुमार कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र राम, सचिव भुवनेश्वर गंझू, उपसचिव वकील गंझू, कोषाध्यक्ष करण साव ने सामूहिक समोहिक रूप से मुखिया दीपक यादव के कर कमलो द्वारा फीता काट कर मेले का आगाज किया गया। इस मेला में हजारो की संख्या में उमड़े श्रद्धालु एवं दर्शक। स्थानीय मुखिया ने अपने सम्बोधन में कहे की इस वर्ष से दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाना गर्व की बात हमारे गाँव के लिए। सभी शांति कायम रखते हुवे मेले का आनंद ले। इसी क्रम मे नवादा मुखिया ने मेले को और बेहतर बनाने के लिए अगले वर्ष अपने ओर से जादू का खेल हो इस पर सहयोग करने की बात कही। वही अरुण राणा ने मेले को लेकर बेस वासी को आभार जताया। बेस जितिया महा कमेटी ने मंच संचालन करते हुवे विधि व्यवस्था को बनाए रखें। मेले में पुजारी द्वारा लोहे के कील के पिढ़े पर बैठे पुजारी देखने की भीड़ लगी रही। मंदार के थाप पर गांव के महिलाएं एवं पुजारी खूब थिरके। झूलवा, बच्चों के लिये खेल का तरह तरह का संसाधन लगाया गया है।

Advertisement

Related posts

शिक्षक की असमय मृत्यु के कारण श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में साप्ताहिक शोक

jharkhandnews24

अबुआ आवास में अनियमितता को लेकर मंत्री व विधायक से किया शिकायत

jharkhandnews24

भामाशाह विद्यालय में बताया गया साइबर सिक्योरिटी के तरीके

jharkhandnews24

मध्य विद्यालय बरवां में गणतंत्र दिवस मनाया गया. खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

reporter

बेड़ोकला पंचायत भवन में विशेष पेंशन शिविर का आयोजन. 109 आवेदन प्राप्त हुए

jharkhandnews24

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ तभी से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं :मुखिया दुखनि माई सरदार

hansraj

Leave a Comment