May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जर्जर हो चुकी प्रखण्ड की 30 मुख्य सड़कों का बरही विधायक के प्रयास से होगा जीर्णोद्धार

Advertisement

जर्जर हो चुकी प्रखण्ड की 30 मुख्य सड़कों का बरही विधायक के प्रयास से होगा जीर्णोद्धार

गांवों की समृद्धि के लिए सड़कों का बेहतर होना जरूरी : विधायक अकेला

चौपारण : जर्जर हो चुकी प्रखण्ड की 30 मुख्य सड़कों का अब जीर्णोद्धार होगा। इसे लेकर ग्रामीण व राहगीर वर्षो से प्रयासरत थे। स्थानीय विधायक सहित सम्बंधित अधिकारियों से भी गुहार लगाते आ रहे थे। कई बार गुस्साएं लोगों ने जर्जर सड़क में धान रोपनी कर अपनी ब्यथा को ब्यक्त कर विरोध जताया। अब उन सड़कों का सूरत बदलने वाली है। इसमें बरही के विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला का अहम प्रयास रहा। उन्होंने प्रखण्ड के जर्जर हो चुकी 30 से अधिक सड़कों का सूची तैयार कर बीते 28 जुन 2023 को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत उसके निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा था। जिसपर कई सड़को की स्वीकृति भी मिल चुकी और कुछ का टेंडर भी हो चुका है। इस सम्बंध में विधायक श्री अकेला के निजी सचिव अजय राय और मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि आगामी 16 सितम्बर को बारा चौक से झापा ,सूजी,बेन्दुवारा होते हुए केंदुआ तक के रोड का शिलान्यास विधायक जी के हाथों होना तय है। वहीं महाराजगंज चौक से चयकला होते हुए लेढ़िया नदी तक और
चैथी मोड़ से लेढ़िया नदी तक रोड निर्माण के लिए भी टेंडर हो चुका है। जल्द ही डेट तय कर दोनों सड़क का शिलान्यास होगा। वहीं भूसुंडी से बेला,ढाब होते हुए लेढ़िया नदी तक रोड का निर्माण के लिए भी स्वीकृति मिल गई है। विधायक श्री अकेला ने कहा कि गांवों की समृद्धि के लिए सड़कों का बेहतर होना बहुत जरूरी है। सड़के सही रहने से लोगों की आधी समस्या समाधान हो सकती है।

प्रखण्ड के इन 30 मुख्य सड़कों का पुनः होगा जीर्णोद्धार

Advertisement

एनएच दो महूदी मोड से सदाफर तक 5 किमी, मुनअम मोड से नेवरीकरमा, अमरौल होते हुए केन्दुआ तक 7 किमी, आर ई ओ रोड विशनपुर से बेलाटांड़ तक 5 किमी, पिडब्लू रोड से परसावां तक पथ 3 किमी, सोहरा से दुरागडा तक पथ 3.5 किमी ,पिडब्लू रोड हथिया मोड से हथिया होते हुए जामुन चक तक पथ 3.5 किमी,पिडब्लू रोड सवैया से बोंगा होते हुए दैहर बगीचा तक पथ 3 किमी, आरईओ रोड चैथी से सत्येन्द्र पाण्डेय के घर तक पथ 2 किमी, चक मोड गोपाल सिंह के घर से आरईओ रोड नगवां तक पथ 3 किमी, एनएचएआई दो से बहेरा होते हुए नवडीहा आरईओ रोड तक पथ 6 किमी,बसरिया उच्च विद्यालय से महुवाबाद तक पथ 3 किमी, महूदी मोड़ से डोईया कुबरी होते हुए पिडब्लू डी रोड केवलिया तक पथ 2.5 किमी, बनगावा मोड से बनगावा होते हुए लपसिया तक पथ 3 किमी, दनुआ से अहरी नावाडीह तक पथ 7 किमी, पीडब्लूडी रोड से सिरमा तक पथ 3 किमी , सेलहारा से दर्जीचक पीडब्लूडी रोड तक पथ 3 किमी, एनएच 31 से पोडैया तक पथ 2 किमी, सेलहारा चौक से परतापुर पीडब्लूडी रोड तक पथ 3 किमी, पीडब्लूडी रोड इंगुनियां मोड से इंगुनियां होते हुए बनउ रोड तक 2 किमी , पीडब्लूडी रोड बसरिया हाई स्कूल से बरवाडीह, रतनाग, फुलवरिया होते हुए रामपुर तक 7 किमी,
एनएच 2 सिंघरावां मोड से केवला होते हुए बेला तक 3 किमी, आरईओ रोड झापा से निमा होते हुए हथिन्दर तक 4 किमी, एनएच 2 कमलवार चढाई से अम्बाजीत तक 5 किमी, NH 2 कमलवार चढाई से कुतल तक, एनएच 2 पाण्डेयबारा से केन्दआ होते हुए लेढिया नदी तक 5 किमी, दैहर मोड से हथिन्दर होते हुए सोहरा तक तक पथ 5 किमी ,
पीडब्लूडी रोड सेलहारा से सेलहारा खुर्द होते हुए पीडब्लूडी भटबिगहा पहाड़ी पर तक 4 किमी, रामचक भिखारी ठाकुर के घर से पेठा नाला तक 2 किमी, कारीपहारी से वृन्दा तक 5 किमी , आरईओ रोड नीमा से दानगुरी तक 1 किमी तक बनाया जायेगा।

Related posts

किराना दुकान से समान सहित नगदी की चोरी, थाने में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस

jharkhandnews24

बरही प्रखंड के आठ पंचायतों में होगी ज्ञान केंद्र की स्थापना : बीडीओ

jharkhandnews24

राजीव लोचन के NEET परीक्षा में सफलता पर शिक्षकों ने दिया बधाई

jharkhandnews24

मलकोको में संत रैदास जयंती धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय, अध्यक्ष बने गुलाब कुमार दास

jharkhandnews24

विषपान से महिला गंभीर, रेफर

jharkhandnews24

सीएम मेडिकल का हुआ उद्घाटन

jharkhandnews24

Leave a Comment