May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जश्न-ए-वतन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisement

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जश्न-ए-वतन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलाकारों ने बिखेरा जलवा, झूमे दर्शक व श्रोता

झारखंड न्यूज़ 24
मधुपुर, देवघर:
उमेश चन्द्र मिश्रा

77वें स्वतंत्रता दिवस की सन्ध्या को रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित जगत जननी दुर्गा मंदिर परिसर में मधुपुर के स्थानीय कलाकारों के समूह द्वारा देशभक्ति गानों पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सैनिकों के परिवार, सेवानिवृत्त सैनिकों पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। मौके सेवानिवृत पदाधिकारी संदीप चक्रवर्ती, राजन राम, विकास तिवारी व पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा कि सेवा में जिस तरह के अनुशासन का पालन किया जाता है, व्यक्तिगत जीवन में भी युवाओं को उसी अनुशासन को अपने जीवन में उतरना चाहिए। कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम फौज में रहकर ही देश की सेवा कर सकते हैं, हम सभी अपने आसपास हो रहे अन्यायों, अत्याचारों एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर भी फौजी की भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय कलाकार रंजीत कुमार ने देखो वीर जवानों…., अपने खून पर यह इल्जाम ना आए…. से किया। इसके बाद मो. मुन्ना आरिफ ने संदेशे आते हैं…, जयप्रकाश रवानी ने मेरा रंग दे बसंती चोला…, मो. साजिद सलाह ने ए मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुर्बान…, प्रशांत सिंह ने जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा…, मो. तारिक ने सुनो गौर से दुनिया वालों…, संजय सिंह ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी….,भीम यादव ने आओ बच्चों तुम्हें दिखाऍं…., प्रिया ने ए मेरे वतन के लोगों…, करुणा ने मेरा देश मेरा मुल्क मेरा यह वतन…, कौशल किशोर ने जीना जीना जीना रे उड़ा गुलाल…, मो. फैसल ने संदेश से आते हैं…, रौनक नो देश मेरे, विनोद यादव ने है प्रीत जहाँ की रीत सदा…., संध्या ने दिल दिया है जान भी देंगे… गाकर दर्शकों को मंनमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव, डॉ. संजय सिंह, शैलेंद्र गौतम, जयप्रकाश रवानी, कौशल किशोर, रंजीत कुमार, राजेश किशोर, मो. साजिद, मिसेज संध्या, मो. तारीक, संजय सिंह, सुरोजित मंडल, चंदन गुप्ता, अविनाश माइकल, रानू, देबू चक्रवर्ती, मंतोष ठाकुर, विनोद कुमार, विनोद यादव,अजय यादव, शुभम बनर्जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

चंपानगर नावाडीह के मालती देवी को रक्तदान कर किया मदद

jharkhandnews24

जैक इंटर परीक्षा में कस्तूरबा विद्यालय बरसोत का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट, 46 छात्राएं प्रथम श्रेणी से हुई ऊतीर्ण

jharkhandnews24

बिहार के तर्ज पर केंद्र एवं राज्य सरकारें लागू करें आरक्षण-डॉ आरसी प्रसाद मेहता

jharkhandnews24

सेमिनार और वर्कशॉप को लेकर तैयारियां पूरी, पूर्वाह्न दस बजे से प्रारंभ हो जायेगी प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग

jharkhandnews24

अबुआ आवास के लिए जांच गठित टीम ने किया सर्वे

jharkhandnews24

बाल दिवस के अवसर पर आईलेक्स पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद शिविर का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment