May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा : शंभू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण

Advertisement

अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा : शंभू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण

चौपारण में बीते दिन गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवक गए जेल

चौपारण : प्रकाश कुमार रजक

चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम डोमाडाडी नावाडीह में दिनांक 01/07/2023 को विकास यादव के आवास के बाहर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा रात्रि में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया तथा घटना के एक दिन पश्चात एक मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति द्वारा घटना का जिम्मेवारी सरकार गिरोह द्वारा लिये जाने संबंधी फोन किया गया|इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 289/23 दिनांक 02/07/2023 धारा 307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ की गयी|पुनः दिनांक 20/07/2023 को चौपारण थाना अंतर्गत महाराजगंज चौक के पास डॉक्टर तौफीक के घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग कर सरकार गिरोह नाम का एक पोस्टर छोड़ दिया तथा वादी के मोबाइल पर एक अन्य नंबर से घटना का जिम्मेवारी सरकार गिरोह द्वारा लिए जाने की बात बतायी गयी इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 312/23 दिनांक 21/07/2023धारा 385/387/456/427/307/506/120 (बी) भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया। अनुसंधान के क्रम में उक्त दोनों घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के आधार पर दो अभियुक्त क्रमशः पहला विश्वजीत कुंडू पिता विनय कुंडू एवं दूसरा हशीन सरदार पिता अतीयार सरदार ग्राम मुराली बामनगाछी थाना दत्तापुकुर जिला 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को जिला 24 परगना (पश्चिम बंगाल )से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा कांड में प्रयुक्त मोबाइल नंबर मुहैया कराया गया था| उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में जो जानकारी प्राप्त हुआ उसके आधार पर कांड का अग्रतर अनुसंधान की जा रही है जिसमें विवो कंपनी का एक मोबाइल भी जप्त की गई है। छापामारी दल में शामिल पुअनि शंभू नंद ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, पुअनि संतदेव कुमार चौपारण थाना, पुअनि आकाश कुमार चौपारण थाना एवं सशस्त्र बल चौपारण थाना शामिल थे।

Advertisement

Related posts

विधायक प्रतिनिधि रिजवान अली ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक का कराया उपचार, रेफर

jharkhandnews24

दुर्गा पूजा की समीक्षा बैठक में लेखा जोखा हुआ प्रस्तुत

jharkhandnews24

पूर्व विधायक ने पंचमाधव में न्यू एसके झींगा लाइन होटल का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में पांच लोग घायल

hansraj

रेन्बो स्कूल बरही में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

jharkhandnews24

नेक्सजेन स्कूल के प्राचार्य अंजन मुखर्जी का हृदयगति रुकने से निधन, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

jharkhandnews24

Leave a Comment