May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

तिरंगे के अपमान में दो युवक गए जेल, अन्य की जांच पड़ताल जारी

Advertisement

तिरंगे के अपमान में दो युवक गए जेल, अन्य की जांच पड़ताल जारी

चौपारण में मुहर्रम के जुलूस के दौरान तिरंगा का किया गया था अपमान

चौपारण : प्रकाश कुमार रजक

प्रखंड में शनिवार 29 जुलाई को मुहर्रम त्यौहार के जुलूस में चौपारण बाजार स्थित ताजपुर के पास कुछ लड़कों के द्वारा तारा चांद लगाकर तिरंगा झंडा फहराए एवं जुलूस में ले जाने का वीडियो वायरल किया गया था| वरीय पदाधिकारी द्वारा प्राप्त वीडियो का सत्यापन कर दोषी पर अभिलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ। उक्त निर्देश के आलोक में मुहर्रम के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ टीम का गठन किया गया।।गठित प्राप्त वीडियो फुटेज, जुलूस में शामिल स्थानीय व्यक्ति एवं अन्य स्रोतों से उक्त कार्य में शामिल दो अभियुक्त क्रमशः 1. मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद मिस्टर आलम 2. मोहम्मद आदिल पिता मोहम्मद मुमताज दोनों साo ताजपुर, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग का पहचान किया गया। उक्त दोनों व्यक्ति को पूछताछ हेतु थाना लाया गयातथा पूछताछ के क्रम में वे उस घटना में अपना संलिप्ता स्वीकार किया। तत्पश्चात मुहर्रम के दिन फहराए गए चांद तारा युक्त तिरंगा झंडा को जप्त किया गया|इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन पर चौपारण थाना कांड संख्या 321/23 दिनांक 31/07/23 धारा 341/353/295(A)/153(A)/120(B) भाo दo विo एवं दो राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 दर्ज कर युक्त कांड में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी जा रही है एवं इस अपराध में शामिल आने की संलिप्तता के बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है। छापामारी दल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल शामिल रहें।

Advertisement

Related posts

केंदुआ गांव में श्री श्री 108 मारुति नंदन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गई

reporter

बांझेडीह पवार प्लांट बना है दलाल का अड्डा. कंपनी की तानाशाही से स्थानीय युवा में बढ़ रहा आक्रोश

reporter

85 वर्षीय उगन गोडाइत का निधन गांव में शोक की लहर

jharkhandnews24

किसान संगोष्ठी का आयोजन

jharkhandnews24

दुलमाहा के अनुसूचित बस्ती में भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी व सुनील साहू ने किया समरसता भोजन

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बोधी बागी मे आगमन से इचाक प्रखंड के लिए ऐतिहासिक पल -डॉ आरसी मेहता

jharkhandnews24

Leave a Comment