May 21, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

ईचाक पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्तार हुआ गिरोह

Advertisement

ईचाक पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्तार हुआ गिरोह

शिव शंकर शर्मा
ईचाक
इचाक पुलिस ने मौर्या होटल सिझुआ के पास से अगवा ट्रक चालक कुलदीप यादव पिता लखन प्रसाद सकिन रेवा थाना बेजड़ा, फतेहपुर बिहार की सकुशल बरामदगी अपहरण के 48 घंटे के अंदर कर लिया गया है। पुलिस ने कुलदीप को अगवा करने वाले अपराधी मोहम्मद मुजम्मिल रजा सकिन मिश्राईल मोढा, थाना गिद्दी को उसके साथ धर दबोचा। जिसे पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में इचाक थाना कांड संख्या 142/ 23 धारा 364, 34 भादवी के तहत अपहरण कर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसआई टीनू कुमार के नेतृत्व में की गई छापामारी के क्रम में चालक को अपहरणकर्ता मोहम्मद मुजम्मिल रजा के मिसाइल मोड़ा स्थित मकान से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अपहरण में शामिल चार अपराधियों में पुलिस को देखते ही तीन अपराधी भागने मे सफल रहे. जबकि मोहम्मद मुजम्मिल भागने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने बताया कि सिझुआ स्थित मौर्या होटल के पास से 22 जुलाई की शाम को अपराधियों ने ट्रक चालक कुलदीप का अपहरण लेवी वसूलने के मकसद से कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में छापामारी दल बल का गठन कर पुलिस बल के साथ संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई इस क्रम में अपहृत चालक सहित अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया गया। भागने वाले अपहरण कर्ताओं के नाम अबतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस प्रशाशन अपराधी की खोजबीन कर रही है। खबर लिखें जाने तक नहीं पकड़ाया है.

Advertisement

Related posts

अर्पणा कुमारी ने नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण कर एक उल्लेखनीय h उपलब्धि की हासिल

jharkhandnews24

जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया गया शैक्षणिक भ्रमण

jharkhandnews24

झुरझुरी व अलपिटो गांव में बिजली सेवा बहाल. जिप सदस्य व मुखिया के प्रयास से लगा ट्रांसफार्मर

jharkhandnews24

त्रिवेणी सैनिक ने कराया हाफ मैराथन का आयोजन, महिला कर्मियों ने भी लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

jharkhandnews24

पंचायत समिति सदस्य के हत्या की 45 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंच पाई नतीजे पर

jharkhandnews24

हजारीबाग को टूरिज्म कैपिटल बनाने का हो प्रयास, मौजूद है संभावनाएं

jharkhandnews24

Leave a Comment