May 14, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

एआईएमआईएम पार्टी के बरही विधानसभा कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न, पार्टी की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

Advertisement

एआईएमआईएम पार्टी के बरही विधानसभा कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न, पार्टी की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

संवाददाता : बरही

गुरुवार को एआईएमआईएम पार्टी के बरही विधानसभा कोर कमेटी की बैठक बरही प्रखंड के रसोइया धमना पंचायत भवन में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि बरही विधानसभा प्रभारी सूरज दास उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता सूरज दास एवं संचालन प्रखण्ड सचिव गुलाम कादिर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी सूरज दास ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर मजबूत होना होगा और शोषित पीड़ित व समाज में हो रहे जुल्म अत्याचार के खिलाफ लड़ना होगा। बीते दिनों बरही में अशफाख हत्याकांड की निन्दा करते हुए कहा कि प्रशासन की रेवैया आम जनता के प्रति सही नहीं है। यह हमसबों के लिए चिंता का विषय है।वहीं बैठक में उपस्थित पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अजहर उद्दीन ने सभी मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए इस तरह की घटनाओं से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि एआईएमआईएम पार्टी के विचारों में रहकर हो रहे अत्याचार और बढ़ रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे। सभी लोगों ने बारी-बारी से अपना राय और विचार रखा और सभी ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। बैठक में मृतक असफाक खान की आत्मा शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और एआईएमआईएम पार्टी झारखण्ड प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार बरही विधानसभा प्रभारी सूरज दास के नेतृत्व में मृतक असफाक के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां उनके पिता आबिद खान एवं उनके चाचा जाहिद खान एवं उनके परिवार वालों से मुलाकात किया और ढाढस और हिम्मत दिया। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी सूरज दास, प्रखण्ड सचिव गुलाम कादिर, मीडिया सह प्रवक्ता अजहरुद्दीन, कोषाध्यक्ष जुनैद अन्सारी, धीरज राणा, रियाज अंसारी, इमामुल हक़, मोहमद अयूब, आजाद, सरफराज अंसारी, इस्तियाक, अकरुन, शकील अहमद, मो मान, मोहमद आलम, मो महमूद अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

Advertisement

Related posts

हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन दीपाली स्पोटिंग बनी विजेता

hansraj

अंबा प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सेवा संघ ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की

jharkhandnews24

आईलेक्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस का जश्न

jharkhandnews24

दी आर्य भट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस के विद्यार्थियों के लिए 3 महीना की निःशुल्क कम्पटीशन की क्लासेज़ 11 अप्रैल से : अरुण कुमार शर्मा

jharkhandnews24

चुगलामो गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1106 आवेदन प्राप्त, 285 का निष्पादन. नही पहुंचे नोडल पदाधिकारी

jharkhandnews24

गोरहर गांव में चल रही श्री श्री 108 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह संगीतमय श्रीराम कथा का समापन

reporter

Leave a Comment