May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

विश्व जनसंख्या दिवस पर श्रीदस ने वाद – विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन

Advertisement

विश्व जनसंख्या दिवस पर श्रीदस ने वाद – विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन

जनसंख्या पर रोक लगाएं, देश को प्रगति पथ पर लाएं : रोहित सिंह

संवाददाता : बरही

बरही देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल में बच्चों ने जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस से जुड़े निबंध लेखन, चित्रांकन, भाषण एवं वाद- विवाद आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस जनसंख्या दिवस पर विद्यालय निदेशक रोहित सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को पूरे विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में एक महान कार्यक्रम मनाया जाता है। पूरे विश्व में जनसंख्या मुद्दे की ओर लोगों की जागरूकता को बढ़ाने के लिए इस जनसंख्या दिवस को मनाते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हर दिन, हर पल बढ़ रहे जनसंख्या के भार को हर साल महसूस करने के लिए यह मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे कारण हर सेकेंड बढ़ रही आबादी के मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचना है। बढ़ती हुई जनसंख्या ने हर एक क्षेत्र को प्रभावित किया है। चिकित्सा व शिक्षा की सुविधाएं और सेवाएं घट रही है, बिजली और पीने योग्य पानी की कमी बढ़ती जा रही है, सरकार की कर्ज में वृद्धि हो रही है, जिस कारण महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजगार के अवसर घट रहे हैं, विकास का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है और औद्योगिक और शहरी कचरा बढ़ रहा है साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ रहा है । जनसंख्या विस्फोट से प्राकृतिक संसाधनों की कमी हो रही है वही ग्लोबल वार्मिंग का असर बढ़ने से प्रकृति का ऋतु चक्र बिगड़ गया है ।उत्तराखंड जैसी प्राकृतिक आपदाएं इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ही आवश्यक है इसके लिए हम सभी भाषण, चित्रकारी, निबंध लेखन, पोस्टर, वाद विवाद प्रतियोगिता और सरकार के द्वारा दिए गए जनसंख्या नियंत्रण निर्देशों को अपनाकर इस बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण कर सकते हैं ताकि आने वाले दिनों में हम अपने देश की जनसंख्या को काफी हद तक नियंत्रण कर सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में गुंजन रानी, तमन्ना आफरीन, नाज़िया नूरी, दानिश, निशु, शीतल कुमारी, नाज़िया नूरी, दानिश, छवि, साक्षी, कोमल , दिव्या, अभिषेक, सुशांत, कृष, आशीष आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

बालू लदे ट्रेक्टर के चपेट में लेने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत. चालक गंभीर रेफर

jharkhandnews24

पोटका मध्य विद्यालय में सामाजिक संस्था युवा की ओर से लिंग आधारित भेदभाव पर जागरूकता अभियान का आयोजन

hansraj

देश मांझी पारगाना बाईसी सह सरना समिति की बैठक

hansraj

सरैया निवासी भीखू महतो के अंतिम यात्रा में शामिल हुए समाजसेवी केदार यादव

jharkhandnews24

अलौंजा खुर्द पंचायत में आपकी योजना आपके द्वार शिविर का आयोजन फैल

jharkhandnews24

बड़कागांव के प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर को मिला मुख्यमंत्री से सम्मान

jharkhandnews24

Leave a Comment