May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

4 हजार घुस लेते मुखिया को किया गया गिरफ्तार

Advertisement

4 हजार घुस लेते मुखिया को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता : बरकट्ठा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग ने मुकेश कुमार पिता मनी महतो ग्राम पोस्ट झुर्झुरी थाना बरकट्ठा के द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि मनरेगा योजना के तहत ग्राम गंगटियाही में इनके जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया। जिसका तकनीकी स्वीकृति 23 अक्टूबर 2021 है। प्राक्कलित राशि 4 लाख 86 हज़ार 569 है। डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से इनके द्वारा कराया जा चुका है, जिसमें से इन्हें 160060 रुपये का भुगतान मिल चुका है। शेष पैसे की निकासी हेतु मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के लिए जब यह सुमन कुमार मुखिया से मिले तो उनके द्वारा बोला गया कि 5000 रुपये घूस देना पड़ेगा। यह घुस देना नहीं चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग को आवेदन दिए थे। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापन करता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया और सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई। वादी के आवेदन एवं सत्यापन करता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड संख्या 06/23 दिनांक 10 जुलाई 2023 दर्ज किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग एवं स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में निगरानी टीम के द्वारा 11 जुलाई को प्राथमिकी अभियुक्त सुमन कुमार मुखिया ग्राम पंचायत झुरझरी बरकट्ठा जिला हजारीबाग को 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Related posts

गरजामो में एक शानदार जलसा का हुआ आयोजन, अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो क्यूम हुए शामिल

jharkhandnews24

आईलेक्स के बच्चों ने चंद्रयान – 3 की सफल लैंडिंग के लिए किया प्रार्थना

jharkhandnews24

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर बरकट्ठा उत्तरी पंचायत क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई

jharkhandnews24

संसद विद्युत वरण महतो से सड़क निर्माण के मांग को लेकर पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल के नेतृत्व में मिले ग्रामीण

hansraj

प्रखंड कर्मियों के साथ बीडीओ ने किया बैठक. लंबित पीएम व अंबेडकर आवासों को पूर्ण करने का दिया लक्ष्य

hansraj

आईसीएआर गोरियाकरमा के सौजन्य से निःशुल्क हायब्रिड धान, अरहर एव सब्जी बीज सहित खरीब फसल का किया गया वितरण

jharkhandnews24

Leave a Comment