May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया चित्रकला प्रतियोगिता

Advertisement

स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया चित्रकला प्रतियोगिता

संवाददाता : चतरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई के द्वारा रविवार को चतरा कॉलेज चतरा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र -छात्राएं शामिल हुए। सबसे पहले मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली वरिष्ठ अतिथि के रूप में इकोनॉमिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डीएन राम सर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने संबोधित करते हुए कहे आज के युवा कल की उम्मीद हैं। वे राष्ट्र के सबसे ऊर्जावान लोगों में से एक हैं और इस प्रकार उनसे लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं। उसी साथ उन्होंने कहा ट्रैफिक रूल्स का पालन करने से 80 फ़ीसदी तक सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी लोग यदि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें तो सड़क दुर्घटनाएं शुन्य हो जाएगी। वहीं वरिष्ठ अतिथि प्रोफेसर डीएन राम सर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार देश के कोने-कोने में पहुंचकर, खासकर शैक्षणिक कैंपस में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच रचनात्मक कार्यक्रम चलाकर जागृति पैदा करने का काम कर रहा है। यह आने वाले दिनों में युवाओं के लिए अपने कला को निखारने में महती भूमिका के तौर पर देखा जा रहा है। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन यादव ने कहा आज पूरे दुनिया में यह छात्र संगठन अनुशासन को अग्रिम पंक्ति में रखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ला रहा है। छात्राओं को खास करके कला के क्षेत्र में आगे जाने का एक सुंदर प्लेटफार्म विद्यार्थी परिषद तैयार करवा रहा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ऐसा कार्यक्रम करके युवाओं के बीच सुंदर संदेश देने का काम कर रहे हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन यादव ने कहा अभाविप नौ जुलाई को अपने 75 वर्ष में प्रवेश कर जाएगी। 75 वर्ष किसी संगठन के लिए अति महत्वपूर्ण समय होता है। एक तरफ भारत अपना अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं, दूसरी ओर विद्यार्थी परिषद अपने 75 वें ऐतिहासिक वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस 75 वर्ष के इतिहास में देश के सामने आए चुनौतियों का प्रखरता और प्रमुखता से सामना किया। जब-जब समाज राष्ट्र और छात्र को जरूरत पड़ी है, तब-तब विद्यार्थी परिषद ने अग्रणी पंक्ति में खड़ा होकर उस समस्या का समाधान किया है। विभाग संयोजक रोहित पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से एक बेहतर प्लेटफार्म तैयार कर रहा है। यह कहीं ना कहीं सामाजिक जीवन का एक उत्कृष्ट संदेश है। विद्यार्थी परिषद छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस जैसा कार्यक्रम लगातार देश के सभी शैक्षणिक कैंपस में करते आ रहा है। फलस्वरुप छात्राओं में इस संगठन के प्रति रुझान देखा जा रहा है। मंच संचालन प्रियांशु सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने किया। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन यादव, रितेश राणा, सुजीत सिंह, विभाग संयोजक रोहित पांडे, जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी, कार्यक्रम प्रमुख विशाल प्रजापति, कार्यक्रम सहा प्रमुख उज्जवल कुमार साहू, रणविजय सिंह, प्रियांशु पांडे, रौनक सिंह, अरनव श्रीवास्तव, साहिल कुमार, सनी कुमार, मुन्ना यादव, अभय करण, लवकेश सत्यम, आदर्श साहू, प्रियांशु, अनुराग, आशीष, अंकुश अग्रवाल आनंद सुमन, रोशन सोनी, सूरज कुमार गुप्ता, मयंक राज, निशांत सोमवंशी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

40 वर्ष की महिला ने कीटनाशक खाने से हुई मौत

hansraj

बैरीसाल में हाथियों ने पहुंचाया नुकसान, चापाकाल और फसल किया बर्बाद

hansraj

झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के विभागीय बैठक में शामिल हुई बड़कागांव विधायक

hansraj

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया

reporter

विभागीय आदेश के बाद जांच करने पहुंचे बीईओ

hansraj

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह का शिक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

hansraj

Leave a Comment