May 19, 2024
Jharkhand News24
Other

एलआरसी मिडिल स्कूल में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन

Advertisement

*एलआरसी मिडिल स्कूल में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन*

 

Advertisement

*पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड*

*सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट*

 

पोटका : एलआरसी मिडील स्कूल पोटका मे में एआइएफ के द्वारा चलाये जा रहे एलएएमपी प्रोग्राम के तहत 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसका समापन शनिवार को हो गया। इस कैंप से समापन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के उपप्रमुख उर्मिला सामाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पोटका पंचायत के मुखिया पानो सरदार, चांदपुर पंचायत की पंचायत सदस्य मंजू सरदार आदि मौजूद थे।इस मौके पर उपप्रमुख उर्मिला सामाद ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित समर कैंप की सराहना किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों मे बढ़ाई के प्रति रूची बढ़ती है। समर कैंप का आयोजन पहले शहरों मे ही होता था, लेकिन वर्तमान मे समर कैंप का दायर बढ़ा है और यह आयोजन अब गांव मे भी होने लगा है। मुखिया पानो सरदार ने कहा कि समर कैंप मनोरंजन पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है, जिसे बच्चे काफी उत्साह के साथ सीख रहे है। इस समर कैंप के अंतिम दिन में बच्चों के द्वारा रंगारंग नृत्य कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रांकन प्रतियोगिता प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन किया गया। इस पूरे 15 दिन के समर कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका पुरस्कार वितरण अतिथियों के साथ से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माया दास, उपाध्यक्ष सीता मुंडा, सदस्य यशोदा दास, वार्ड सदस्य सरस्वती मुंडा, राज्य स्तरीय पदक विजेता दुलारी बास्के, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका महादेवी बोदरा, सहायक शिक्षिका सूर्यमणि महाली, विल्सन पिंगुआ उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन एजुकेशन फैसिलिटेटर डोबो चकिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षामित्र यमुना सरदार, मदन बास्के का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम
आर्ट एंड क्राफ्ट (कक्षा 1 से 5 )
प्रथम :- निकिता सरदार,द्वितीय :-दिया मन्ना,तृतीय :- दीवा गोप
आर्ट्स एंड क्राफ्ट (कक्षा 6 से 8)
प्रथम:-साजन दास,द्वितीय:- पायल मंडल,तृतीय:-श्रुति मदिना ,
भजन प्रतियोगिता (कक्षा 1 से 8)
प्रथम:- ममता महाकुड़,द्वितीय:- पिंकी मदीना,तृतीय:- बुंटी मंडल,
फैशन शो (कक्षा 1 से 5)
प्रथम:-निकिता सरदार,
द्वितीय:- दिया मन्ना,
तृतीय:-अर्पना सरदार,
फैशन शो, ट्रेडिशनल ड्रेस (कक्षा 6 से8)
प्रथम:- श्वेता मंडल,
द्वितीय:- श्रुति मदीना,
तृतीय:- बुंटी मंडल,
क्वीज प्रतियोगिता(कक्षा 1 से 8)
प्रथम:- कृष्णा मंडल,
द्वितीय:- सुमी मंडल,
तृतीय:- अंगद कुमार मदीना,
मेहंदी प्रतियोगिता(कक्षा 6 से 8)
प्रथम:- पायल मंडल,
द्वितीय:- पिंकी मदीना,
तृतीय:- श्वेता मंडल,
चित्रांकन प्रतियोगिता (कक्षा 1 से 8)
प्रथम:- मुकेश मदीना,
द्वितीय:- जयंती सरदार,
तृतीय:- शेखर मदीना ,
विज्ञान प्रदर्शनी (कक्षा 6 से 8)
प्रथम:- अतुल मुंडा,
द्वितीय:- मुकेश मदीना,
तृतीय:- पूर्णिमा मदीना,
बाल्टी गेंद प्रतियोगिता ( कक्षा 1- 5)
प्रथम:- हिमेश दास,
द्वितीय:- रितिक चित्रकार,
तृतीय:- सनी चित्रकार को चुना गया।

Related posts

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यदुनाथ पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से किया मुलाकात

jharkhandnews24

आयुष विभाग द्वारा शिविर का हुआ आयोजन तीन पंचायत के सैकड़ो मरीजों का हुआ नि:शुल्क ईलाज

hansraj

कोल इंडिया के डीटी बी वीरा रेड्डी सीसीएल के सीएमडी पद प्रभार लिए

hansraj

जरव्सबस्ति शिव मंदिर में यज्ञ करवाने को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक

reporter

अंकित का सपना अब भरेगा उड़ान…

reporter

मुखिया देवी कुमारी ने कराई छठ घाट की सफाई स्वयं भी दिया योगदान

hansraj

Leave a Comment