May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस, कर्मियों को दिलाई गई शपथ

Advertisement

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस, कर्मियों को दिलाई गई शपथ

दुष्प्रभाव को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

संवाददाता : बरही

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल कर्मियों को एक तंबाकू विरोधी शपथ भी दिलाई गई, जिसमें कर्मियों ने तंबाकू का उपयोग न करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए तंबाकू के उपयोग को रोकने की शपथ ली। साथ ही तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों के खिलाफ जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली को संबोधित करते हुए डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने धूम्रपान के दुष्प्रभावों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, खैनी, जर्दा, गुटका, पान मसाला आदि का उपयोग फेफड़ों, ह्रदय और शरीर के अन्य हिस्सों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। अतः तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी हो सकती है। कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्परिणामों से समस्त जनमानस को जागरूक करने का संदेश दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन एक गंभीर चुनौती है और इस खतरे से सभी हितधारकों विशेषज्ञों के सामूहिक प्रयासों से निपटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। मौके पर लिपिक पंकज कुमार आजाद, बीपीएम नारायण राम, एचएम सुधांशु शेखर, एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार, डॉ पवन कुमार, विष्णु महतो, साहिल, सहिया सरिता देवी, निशि कुमारी, सुमन देवी, तब्बसुम, अंजुम बानो, सुनीता विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार, नरेश प्रजापति आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

जरूरतमंद छठ महाव्रतियों को सदर विधायक का अनूठा तोहफा, हजारों व्रतियों के घर तक पहुंचाया पूजन साड़ी

jharkhandnews24

बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा विशेष ऋण वसूली शिविर आयोजित. 55 एनपीए खाताधारकों का हुआ समझौता

jharkhandnews24

प्रेस क्लब चौपारण का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष बने शंकर व सचिव डी मुन्ना

jharkhandnews24

रेन्बो स्कूल बरही में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, मानव श्रृंखला बनाकर दिया एकता का संदेश

jharkhandnews24

डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई

jharkhandnews24

बरही मालाकार कल्याण समिति ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें किया नमन

jharkhandnews24

Leave a Comment