May 14, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

भागवत कथामृत को ले कलश यात्रा निकाली

Advertisement

कुलडंगाल : श्रीमद्भागवत कथा को ले निकली भव्य कलश यात्रा

51 कन्याओं ने कलश वारी के साथ ढाई किलोमीटर दूरी तय किया

Advertisement

झारखण्ड न्यूज 24
बासुदेव
नाला

नाला प्रखण्ड क्षेत्र के कुलडंगाल पुरातन ठाकुर बाड़ी प्रांगण में मंगलवार से प्रारंभ होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। वर्षों बाद इस पुराने स्थल में फिर से एक बार धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने से लोगों में उत्साह है तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने लगे हैं।
इस बाबत बाजा गाजा,शंख ध्वनि, मंगल ध्वनी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम स्थल से कलश यात्रा कुलडंगाल, देवली गांव होते हुए देवलेश्वर धाम के रास्ते शिवगंगा तट पर पहुंची। आचार्य हलधर झा के सान्निध्य में वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना किया गया। शिवगंगा में धार्मिक कर्मकांड के उपरांत आयोजकों सह मुख्य यजमान राजा झा सपत्नीक तथा उपस्थित कन्याओं द्वारा मिट्टी कलश में पवित्र जल भरकर भगवान का जयकारा लगाते हुए सभी पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, धर्म की जय हो आदि धार्मिक स्लोगन भी जमकर लगाए। जानकारी हो कि लगभग ढाई किलोमीटर की इस शोभायात्रा में नंगे पांव में रंग बिरंगी लिवास में छोटी छोटी बच्चियों को भी उत्साहित देखा गया है,मानो स्वर्ग की परियां धरती पर उतर आई है। इस धार्मिक शोभायात्रा का दर्शन नमन करने के लिए बेनागड़िया,भेड़ो, मधुबन,राख,टेशजुड़िया,भंडारबेड़ा आदि आसपास क्षेत्र के लोग काफी संख्या में पहुंचे। कलश यात्रा अनुष्ठान को लेकर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
भजन संकीर्तन के साथ भागवत कथामृत का आयोजन होने से क्षेत्र के भक्त वैष्णव एवं भागवत कीर्तन प्रेमियों में अपार उत्साह बना हुआ है।
वृंदावन धाम के कथावाचक श्याम सुंदर दास जी महाराज द्वारा प्रस्तुत भागवत कथामृत तथा वीरभूम के कीर्तन शिल्पी धनंजय वैराग्य द्वारा प्रस्तुत बांग्ला कीर्तन का आस्वादन करने के लिए श्रोता भक्त आतुर दिखे। बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के संपूर्ण जीवन लीलाओं के प्रसंग के साथ-साथ सती चरित्र, ध्रुव प्रहलाद कथा, कपिल भगवान उपदेश, गजेंद्र ग्राह प्रसंग, समुद्र मंथन लीला, अजामिल उद्धार, वामन अवतार, राम अवतार लीला का अद्भुत समागम है। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा-भक्ति का वातावरण बना हुआ है।
इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, जियाराम ठाकुर, बासुदेव झा, अजित कुमार पाल, रविलाल झा, गोपाल दास, बिमल पाल,हेलानाथ भंडारी, उत्तम कुमार गोराई,बाबन भंडारी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।भी

Related posts

श्रमदान से कार्य करने वाले ग्रामीणों के बीच मानव विकास व गूंज संस्था की ओर से ऊनी कपड़ों का कीट का वितरण किया गया

jharkhandnews24

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेलवे कर्मियों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

jharkhandnews24

झुरझुरी व अलपिटो गांव में बिजली सेवा बहाल. जिप सदस्य व मुखिया के प्रयास से लगा ट्रांसफार्मर

jharkhandnews24

ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की मुलाकात

jharkhandnews24

उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोरहर में विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया

hansraj

Leave a Comment