May 21, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

भाकपा ने निकाली जागरूकता जुलूस

Advertisement

भाकपा ने निकाली जागरूकता जुलूस

झारखंड न्यूज 24
बासुदेव
नाला

Advertisement

मजदूर दिवस के मौके पर नाला प्रखंड के अफजलपुर गांव में भाकपा ने जागरुकता जुलूस निकाला। हाथों में पार्टी का झंडा, बैनर लेकर जुलूस में शामिल महिला पुरुष एवं नौजवानों ने संगठन के हित में जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों का हक, मजदूरों की रक्षा एवं अपेक्षित सहयोग सुविधा मुहैया कराने आदि के बारे में भी आवाज बुलंद किया। निर्धारित एजेंडा के अनुसार गांव के दास टोला में सदानंद बाद्यकर की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मजदूर नेता आंगन दास के द्वारा झंडोत्तोलन करते हुए इस सभा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने मजदूरों का अधिकार, मजदूरों की स्थिति, जीवन शैली सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा, सुरक्षा तथा मजदूरों के प्रति हुक्मरानों की नजरिया आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जमीन,खेत, भवन,कल कारखाना से लेकर विकास के लिए अपना जीवन को निछावर करने वाले मजदूर आज की तिथि में भी आर्थिक तंगी का शिकार है। औरों की अपेक्षा नौकरी,स्थायी रोजगार, शिक्षा आदि मुख्य धारा से दूर है। उन्होंने प्राचीन इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मजदूरों को जो 8 घंटे का कार्य दिवस मिला है वह आसानी से नहीं मिला है। इसके लिए 1886 में शिकागो-अमेरिका में वामपंथी मजदूर यूनियन ने जन आंदोलन शुरू किया था। लंबे समय तक जारी इस आंदोलन के बदौलत अनेक को शहीद भी होना पड़ा था। तब मजदूरों को रविवार का अवकाश समेत 8 घंटे काम करने का मौका मिला है। मजदूरों के बीचे एकता बनाए रखने तथा हक मांगने के लिए एक स्वर में आवाज बुलंद करने की अपील किया है। इस सभा में मिहिर मंडल, काली पद राय, आयेन माजी, कृष्ण पद घोष, उत्तम कुमार मंडल, तुषार कांति मंडल, मृत्युंजय तिवारी, सुदन मुर्मू, आदि वक्ताओं ने भी मजदूर दिवस पर मजदूर के हित में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस कार्यक्रम में रोबिन धीवर, शैलेंद्र बाद्यकर, उज्जवल कुमार सिंह, सुबल कुमार मंडल, सदानंद बाद्यकर, अजीत मंडल, गुहीराम दास, सुरेश दास, शिव धन मुर्मू, शकुंतला दास, मालती रुईदास, दयामय दास, सोनाली रुईदास, सुदन मुर्मू, विमला रुईदास आदि महिला, नौजवान एवं बुजुर्ग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का हुआ कमेटी विस्तार

jharkhandnews24

पुलवामा के वीरों को नमन करते हुए मां सरस्वती की गईं पूजा

jharkhandnews24

प्रधान सचिव से शिकायत के अगले दिन ही मुख्य अभियंता पहुंचे चौपारण, किया जांच

jharkhandnews24

राजकीय मध्य विद्यालय माको में सावित्री बाई फुले तथा जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई गई

hansraj

स्कूली बच्चों के बीच नोटबुक का किया गया वितरण

jharkhandnews24

विधायक उमाशंकर अकेला ने हजारीबाग के नवपदस्थापित एसपी से किया शिष्टाचार मुलाकात, दी बधाई

jharkhandnews24

Leave a Comment