May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

चेचकप्पी गांव में खेलने के दौरान चचेरे भाई-बहन की पुआल से जलकर मौत. एकलौता था मृतक बच्चा

Advertisement

बरकट्ठा से रेयाज खान की रिपोर्ट

बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चेचकप्पी में घर पर खेल रहे चचेरे भाई-बहन की पुआल से जलकर दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। घटना सोमवार 30 जनवरी की शाम घर के कमरे में रखें पुआल में खेलने के दौरान हुई। हादसें में चेचकप्पी निवासी साक्षी कुमारी 4 वर्ष पिता तालेवर सिंह तथा अभिसान कुमार 3 वर्ष पिता पिंटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है की घर के उपर से गुजरा बिजली के तार शार्ट सर्किट से पुआल में आग लगी होगी। घटना के वक्त दोनों बच्चों की मां सोमवार को साप्ताहिक हाट करने बरकट्ठा बाजार गईं हुई थीं। जबकी दोनों के पिता बाहर दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। घर पर दोनों परिवार के बच्चे ही मौजूद थे जो आपस में खेलकूद कर रहे थे। आगजनी कि घटना की जानकारी मृतक के परिजन को घर वापस लौटने के बाद हुई। तब तक काफी देर हो गई थी और दोनों बच्चों की जलने के बाद दम घुटने से मौत हो चुकी थी। अभिसान कुमार घर का एकलौता पुत्र था जिसके निधन से परिवार का चिराग बुझ गया। घटना के बाद दोनों परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव घटना स्थल पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलें। जनप्रतिनिधियों ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को एक-एक आवास और आर्थिक मुआवजा देने कि मांग की है।

Advertisement

Related posts

मेट्रिक परीक्षा में युग निर्माण उच्च विद्यालय बेहराबाद का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट, सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

jharkhandnews24

बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में 6 लोग घायल. तीन रेफर

reporter

प्राचीन छठ घाट का प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा

jharkhandnews24

राकेश कुमार अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा के प्रदेश सचिव बनाए गए

jharkhandnews24

बिजली की समस्या को जल्द से सुलझाया जाए अन्यथा की जायेगी उग्र आंदोलन : विक्की गिरी

jharkhandnews24

शिलाड़ीह के निमाटांड में फैक्ट्री बनने का जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणों ने किया विरोध

jharkhandnews24

Leave a Comment