May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

कोयला लदा पिकअप वैन जप्त , चालक हुआ फरार

Advertisement

कोयला लदा पिकअप वैन जप्त , चालक हुआ फरार

रिपोर्ट राजकुमार राणा चौपारण

Advertisement

चौपारण : थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के नेतृत्व में चौपारण अवैध कार्य के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के नेतृत्व पोड़ा कोयला लदा एक पिक संख्या बीआर 09 एच 0784 को जप्त किया गया। इस इस संबंध में थाना प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरही तरफ से एक अवैध पोड़ा लादकर एक पिक अप वैन गया तरफ जा रही है। जिसे त्वरित कार्रवाई कर पकड़ा जा सकता है। जिसके बाद सशस्त्र बल के साथ ग्राम-बहेरा जीटी रोड पर उक्त वाहन का आने का इंतजार करने पर कुछ समय बाद उक्त वाहन आते दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा करने पर। पुलिस बल को देखकर उक्त वाहन को चालक द्वारा तेजी से गाड़ी को भगाने लगा। पीछा करने पर पिकअप वाहन के चालक के द्वारा पिकअप के डिभाईडर से टकराते हुए गाड़ी को किनारे खड़ा कर भागने में सफल रहा। उक्त वाहन पर जाँच किया गया तो उसमे लगभग 80 प्लासटिक के बोरी में लदा पोड़ा कोयला पाया गया जिसे विधिवत जमी सूची बनाकर चौपारण थाना काण्ड संख्या 281/2022 दिनांक 15/09/22 धारा 414/34 भादविएंव 30 (ii) कोल मांइस एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।

Related posts

फुटबॉल जिला एसोसिएशन के द्वारा हज़ारीबाग़ इचाक और सदर के बीच खेला गया मैच

hansraj

रोजगार-सह-विकास मेला का उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने किया शुभारंभ,

hansraj

बुलेट चोरी के आरोपी को लोहसिंघना पुलिस ने किया गिरफ्तार

hansraj

गर्म पानी से झुलसकर बालक हुआ घायल, रेफर

hansraj

न्यूटन फिजिक्स क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

hansraj

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार की बैठक, परमिट संबंधित मामलों पर किया गया विचार-विमर्श

hansraj

Leave a Comment