May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

चाणक्य आइएएस एकेडमी में नि: शुल्क करियर गाइडेंस कार्यक्रम 25 जून को

Advertisement

जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए चाणक्य आइएएस एकेडमी में नि: शुल्क करियर गाइडेंस कार्यक्रम 25 जून को

चाहत स्टार की होगी तो मून तक पहुंचना होगा आसान : रीमा मिश्रा

Advertisement

संवाददाता- कृष्णा कुमार

हजारीबाग – चाणक्य आइएएस एकेडमी की ओर से नि: शुल्क करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 25 जून को स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित संस्थान के हजारीबाग शाखा में होगा, जहां संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा व संस्थान के एकेडमिक हेड अनवर हुसैन सहित विशेषज्ञ व अनुभवी शिक्षकों की टीम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। चाणक्य आइएएस एकेडमी की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने इस बाबत कहा कि जैक बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया जा चुका है। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता-पिता भी अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं, जिसके निराकरण के लिए चाणक्य आइएएस एकेडमी समय समय पर करियर गाइडेंस कार्यक्रम कराती है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन मिले और उन सभी का भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने बताया कि इस करियर गाइडेंस के दौरान विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। साथ ही बताया जाएगा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को किस आधार पर पढ़ाई करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कई बार मार्गदर्शन के अभाव में प्रतिभाएं अपनी मंजिल पाने से वंचित रह जाते हैं। दरअसल वैसी प्रतिभाओं के मंजिल की तालाश पूरी हो, इसी उद्देश्य से करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहत स्टार की होगी तो मून को छूना आसान होगा। श्रीमती मिश्रा ने 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। करियर गाइडेंस में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी चाणक्य आइएएस एकेडमी शाखा में आकर या 7303763225 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Related posts

बाबा धर्मराज मंदिर नव निर्माण कार्य के बीच की गई मन्दिर की ढलाई

hansraj

किस्को थाना प्रभारी की अगुवाई में हुआ शांति समिति की बैठक

hansraj

hansraj

*विश्व जल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ने नारायणपुर में किया कार्यक्रम*

hansraj

सदर विधायक ने शुरू किया जरूरतमंद शोकाकुल परिवार के लिए नमो श्राद्ध राशन किट का वितरण

jharkhandnews24

नावाडीह पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रामप्रसाद महतों ने नावाडीह के अर्जुन ताल बडकी बांध मे चलाया जनसंपर्क अभियान

hansraj

Leave a Comment