May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित रोज़गार मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित रोज़गार मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़

हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह, चतरा, रामगढ़ समेत अन्य जगहों के करीबन 1000 युवक-युवती रोजगार मेले में हुए शामिल

200 से अधिक युवक-युवतियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मटवारी स्थित सिटी कैंपस परिसर में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरीडीह समेत अन्य जगहों से करीब 1000 रोजगार पाने को इच्छुक युवक-युवती शामिल हुए। रोजगार मेला में बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, प्रेम एंड सन्स, पेटीएम, टाटा मोटर्स, रिलाइंस, डी मार्ट, क्युस कॉर्प, स्टैनफैब ऐपरल्स, ऑबर्न डिजाइन, आईएफबी, मारूति, लावा मोबाइल, बजाज, एडुवांटेज, सीएमएस इन्फो सिस्टम समेत 20 से अधिक कंपनियां रोजगार मेले में शामिल हुए और प्रमाण पत्रों, साक्षात्कार व अनुभव के आधार पर रोजगार मेले में शामिल युवक-युवतियों में 200 से अधिक अभ्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय में इससे पहले भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें सैकड़ों योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि बैंकिंग, एजुकेशन, फाइनांस, सेल्स एंड मार्केटिंग, लॉजिस्टिक, रिटेल्स, मैनुफैक्चरिंग, एजुकेशन समेत अन्य क्षेत्रों से संबंधित कंपनियों को रोजगार मेले में बुलाया गया ताकि विभिन्न क्षेत्रों में युवा अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार जॉब का चुनाव कर सके। वहीं मेले में रोज़गार पाने को लेकर आए अभ्यार्थियों ने आईसेक्ट विश्वविद्यालय के इस पहल को विद्यार्थी हित में बताते हुए कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय के इस पहल से एक ही जगह पर अलग अलग सेक्टर के कई कंपनियों का आगमन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर तो मिलते ही हैं, साथ ही रूचि के मुताबिक जॉब पाने में मदद भी मिलती है। रोजगार मेले को सफल बनाने में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के डीन डॉ एसआर रथ, विजय कुमार, माधवी मेहता, वहीं आईसेक्ट के अनुप श्रीवास्तव, विजय कुमार, प्रशांत बेसरा, आर्यन, पारीतोष, दीपेंद्र, निशा, सन्नी, रंजू समेत अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Advertisement

Related posts

परिवार नियोजन अभियान पखवाड़ा को लेकर नारायणपुर सीएचसी में से निकाली गई जागरूकता रथ

hansraj

जिला पंचायती राज कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक विजय कुमार टूटी हुए सेवानिवृत

jharkhandnews24

दुलमी ब्लॉक में एनआरएम एक्सपर्ट मुरलीधर महतो एव नेहा कुमारी ब्लॉक जेईएस कॉर्डिनेटर की हुई नियुक्ति, विकाश पर चर्चा

hansraj

पूर्व मंत्री इन्द्र नाथ भगत को कांग्रेसियों ने किया याद

jharkhandnews24

धुरकी पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

hansraj

चार घंटे में दूसरी बार बदला भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम, अब फिर से 22 जून को पहुंचेंगे गिरिडीह

jharkhandnews24

Leave a Comment