May 13, 2024
Jharkhand News24
जिला

पेटरवार में मुहर्रम जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आया ताजिया, 4 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर

Advertisement

पेटरवार में मुहर्रम जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आया ताजिया, 4 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

झारखंड न्यूज24 : बोकारो

बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक के खेतको गांव में मुहर्रम का जुलूस एक हादसे का शिकार हो गया। जुलूस के दौरान मौजूद ताजिया एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सुबह 6 बजे की है जब मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, तभी जुलूस में मौजूद ताजिया 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट हो गया। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। ताजिया के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है।दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Advertisement

Related posts

देवलेश्वर धाम में चड़कपूजा उत्सव को ले बना भक्तिमय वातावरण

hansraj

रामगोविंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में डिप्लोमा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैंपस ड्राइव का किया गया आयोजन

jharkhandnews24

विधायक मनीष जायसवाल ने मंत्री जगन्नाथ महतो का किया अंतिम दर्शन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

झारखण्ड में महिलाओं पर बढ़ता अत्याचार सरकार की विफलता : रोशन लाल चौधरी

hansraj

देवघर में मलेरिया कीटनाशी छिड़काव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

hansraj

एबीवीपी ने किया पदमा नगर का इकाई गठन

hansraj

Leave a Comment