May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेल ओवर ब्रिज

Advertisement

सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेल ओवर ब्रिज

हजारीबाग व रामगढ़ में रेल सुविधाओं को निरंतर दे रहे बढ़ावा : सांसद जयंत सिन्हा

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं व सुविधाओं के विस्तार के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में विभिन्न रेल संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। जयंत सिन्हा ने कुछ समय पूर्व माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रामगढ़ स्थित पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेल ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु आग्रह किया था। यहां ओवर ब्रिज न होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी जाम व असुविधा का सामना करना पड़ता है। उनके निवेदन पर रेल मंत्री जी ने यहां रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है। यहां 65 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा, जिसे अगले 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनने से पतरातू समेत कोयलांचल के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। क्षेत्रवासियों को जाम से निजात मिलेगी और यातायात बेहद सुगम व सुरक्षित बनेगा। जयंत सिन्हा रेल मंत्री से समय-समय पर मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न रेल कार्यों को गति व स्वीकृति दिलवाते रहते हैं। उनका प्रयास अपने क्षेत्रवासियों को हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति मिलने से जनता बेहद खुश है। वे इस काम के लिए अपने लोकप्रिय सांसद को धन्यवाद दे रही है। जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में मैं हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के निवासियों की सेवा में पूरी निष्ठा व समर्पण से जुटा हुआ हूं। क्षेत्र में रेल सेवाओं को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलें, हमारा यही प्रयास व लक्ष्य है। इस रेल ओवर ब्रिज के बनने से जनता को बहुत लाभ होगा। उनके समय की बचत होगी। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से इस कार्य हेतु प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी को धन्यवाद दिया।

Advertisement

Related posts

मंत्री मिथिलेश की सदस्यता समाप्ति का नोटिस केन्द्रीय चुनाव आयोग भेज रहा हैं : निशीकांत दुबे

hansraj

हजारीबाग में सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की गई स्कूल ड्रेस में पोशाक घोटाला के आरोप, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के बाहर मामले को लेकर दिया धरना

jharkhandnews24

धुरकी पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

hansraj

जहर खाने से स्थिति गंभीर. रेफर

hansraj

ट्वीट करते ही मामले को संज्ञान में लिया देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने

hansraj

हजारीबाग में हवाई अड्डे के निर्माण की मांग को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने फिर उठाया सवाल

jharkhandnews24

Leave a Comment