May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

न पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं : संजय खटोड़

Advertisement

न पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं : संजय खटोड़

बड़कागांव रितेश ठाकुर

हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के लंगातु स्थित प्रशासनिक भवन परिसर में 75 वें गणतंत्र दिवस पर पूरे आन बान और शान के साथ झंडोतोलन किया गया। त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ ने राष्ट्रीय झंडा तिरंगा को फहराया और परेड को सलामी दी। इस पावन मौके पर टीएसएमपीएल के वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी,महिला कर्मचारीगण और ग्रामीण मौजूद थे। अपने संबोधन में संजय कुमार खटोड़ ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और पूरा देश इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मना रहा है। भारत विश्व का सबसे बड़ा गणराज्य है। इसकी विविधता ही इसे दुनिया के अन्य दूसरे देशों से खास बनाती है। देश के विकास में कोयला एक अहम भूमिका निभाती है और हमें इसकी प्रसन्नता और गर्व है कि राष्ट्र के विकास की रफ्तार में पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देती है जो कि इस परियोजना से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत ही गर्व और खुशी की बात है। हमलोग प्रतिदिन इस परियोजना के माध्यम से कोयला उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रहे है जिसमें हमारे सभी कर्मचारियों और कामगारों की अहम भूमिका है। त्रिवेणी प्रबंधन का लक्ष्य भी है कि पकरी बरवाडीह खनन परियोजना में अधिक से अधिक परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ा जाए। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोग यहां काम कर सकेंगे।
अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे देश के अंदर सबसे पहले इसी पकरी बरवाडीह परियोजना में ही 100 टन डंपर ऑपरेटर के तौर पर महिलाओं को जोड़ा गया। प्रबंधन अब इस बात पर विचार कर रही है कि आने वाले दिनों में एक पूरा सेक्शन ही महिलाओं का होगा और वही सभी मिलकर उस विभाग को संभालेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को कौशल विकास से जुड़े ट्रेनिंग देकर उन्हें योग्य बनाया जा रहा है ताकि वो अपने काम को बेहतर तरीके से कर सके। कंपनी प्रबंधन सुरक्षा पर भी काफी ध्यान दे रही है। स्थानीय चयनित सुरक्षा कर्मियों को उड़ीसा स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेजकर बेहतरीन प्रशिक्षण दिलाई जा रही है। इस मौके पर कुछ खास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सबसे खास रहा वरिष्ठ महाप्रबंधक कार्मिक और प्रशासनिक बिमल कुमार सिन्हा का जूडो कराटे से संबंधित अपने हुनर को दिखाना और बताया कि कैसे मुसीबत में हम किसी दुश्मन से अपनी आत्मरक्षा कर सकते है ? कार्यक्रम के अंत में त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हाल में आयोजित इंडोर गेम्स के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए श्री खटोड़ ने कहा कि काम के साथ साथ हमारे कर्मी खेल कूद में भी काफी आगे हैं। उन्होंने खास कर महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी टीम ने धनबाद में आयोजित बिनोद बिहारी महतो ओपन क्लासिक झारखंड स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर संस्था का नाम रौशन किया है। अंत में एक शायरी से अपनी वाणी को विराम देते हुए कहा कि “न पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं “।

Advertisement

Related posts

शिवपुरी में सदर विधायक ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

jharkhandnews24

पंचमाधव पंचायत में पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

jharkhandnews24

गोरहर पंचायत के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का लिया निर्णय. कहां सड़क नहीं तो वोट नहीं

jharkhandnews24

युवा कांग्रेस बरही विधानसभा अध्यक्ष मनोहर यादव ने युवा कांग्रेस कमेटी को किया भंग

jharkhandnews24

श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर राहगीरों को पिलाई गई शरबत

jharkhandnews24

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 23 जून को विशाल डिजिटल रैली करेंगे पीएम मोदी

jharkhandnews24

Leave a Comment