May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

सीजी नैडी मेमोरियल हजारीबाग जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

Advertisement

सीजी नैडी मेमोरियल हजारीबाग जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

50 विद्यालय से 500 से भी अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में हुए सम्मिलित

खेल में हर और जीत लगी रहती है कभी भी निराश नहीं होना चाहिए : पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे

आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा : हर्ष अजमेरा

संवाददाता : हजारीबाग

सी.जी नैडी मेमोरियल हजारीबाग जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हजारीबाग स्टेडियम मे हजारीबाग एथलेटिक्स एसोसिएशन हजारीबाग के द्वारा आयोजित किया गया, इस प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह समाज सेवी हर्ष अजमेरा, हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन अध्यक्ष कल्पना बाडा, संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य विमल सोरेन, फैहमा अकैडमी के प्राचार्य फरहा , डीएवी के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार,साजिद हुसैन, बुलंद अख्तर एवं रियाज खान उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित के साथ किया गया जिसके बाद तमाम अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया।

Advertisement

प्रतियोगिता के दौरन नेशनल मेडलिस्ट सदानंद, एथलेटिक्स प्रशिक्षक अनुकंपा रुडा, एवं इंटरनेशनल तकनीकी पदाधिकारी अनवर हुसैन को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में करीब 50 विद्यालय से 500 खिलाड़ी सम्मिलित हुए, प्रतियोगिता के दौरान कुल 70 एथलेटिक्स के अलग-अलग प्रतियोगिता हुए हैं।

प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने परचम लहराया

अंडर 16 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ मे प्रथम विशाल मोहन, द्वितीय अंशु कुमार यादव, तृतीय मोहम्मद कामरान आलम, 300 मीटर दौड़ मे प्रथम प्रभाकर कुमार, द्वितीय-संजीत कुमार यादव, तृतीय अजमान हक लंबी कूद मे प्रथम ऋषभ यादव द्वितीय रेहान अंसारी, तृतीय प्रभाकर कुमार, अंडर 14 बालक वर्ग लंबी कूद मे प्रथम सचिन सिंह, द्वितीय-आयुष कुमार, तृतीय निखिल तिर्की, 600 मीटर दौड़ मे प्रथम-रूपेश कुमार। ये द्वितीय रितिक कुमर,तृतीय निखिल तिर्की, 60 मीटर दौड़ मे प्रथम आयुष कुमार,द्वितीय निहाल तिर्की एवं तृतीय रितिक कुमार शामिल है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
खेल में हर और जीत लगी रहती है कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, अपने लक्ष्य की और हमेशा अग्रेषित रहना चाहिए।

मौके पर हजारीबाग ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने कहा की खेल के प्रति खिलाड़ियों का उत्साह देख मन प्रसन्न हो रहा है, आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा।

इस प्रतियोगिता मे अपनी अहम भूमिका निभाने वालों में साबिर हुसैन, अनवर हुसैन, प्रियरंजन कुमार सिंह, मुदस्सर खान, अनुकंपा रूदा, काशिम हुसैन, रवि कुमार, मुकेश कुमार आदित्य रंजन,काजल कुमारी, आस्था ओझा राजेश कुमार, ज्योति कुमारी सहित कई लोगो ने सहयोग दिया।

Related posts

मांडर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 4 हजार जवानो पर

hansraj

विधायक अमित यादव के राज्य विकास परिषद सदस्य बनने पर हर्ष

hansraj

हजारीबाग के नामचीन व्यवसाई अशोक अग्रवाल का 67 साल की उम्र में हुआ निधन, हजारीबाग विधायक ने जताया गहरा शोक

jharkhandnews24

नुक्कड़ नाटक टीम ग्रामीणों को बाजार हाट में अभियान चलाकर कर रही है जागरूक

jharkhandnews24

बेहरी हेट टोला में साढ़े बारह लाख के सामुदायिक भवन का विधायक मनीष जायसवाल ने किया शिलान्यास

jharkhandnews24

हजारीबाग होमियोपैथी चिकित्सको ने बनाया नया संघ

jharkhandnews24

Leave a Comment