May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 23 जिलों का किया भ्रमण, केंद्रीय योजनाओं का जाना हाल

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 23 जिलों का किया भ्रमण, केंद्रीय योजनाओं का जाना हाल

रांची / धनबाद

Advertisement

झारखंड गठन के बाद पहली बार झारखंड को ऐसे राज्यपाल मिले जो भीषण गर्मी में झारखंड के गांव-गांव तक का दौरा किया । रविवार को धनबाद जिले के साथ 23 जिलों का भ्रमण और ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम संपन्न हो गया ‌। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जिस प्रकार से गांव-गांव का भ्रमण करके ग्रामीणों के साथ संवाद कर रहे हैं, वह पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है राज्यपाल ने इस दौरान केंद्रीय योजनाओं का हाल जाना, तथा उसका प्रचार-प्रसार भी किया ‌। रविवार को राज्यपाल राधाकृष्णन धनबाद के टुंडी प्रखंड के कमारडीह पंचायत में ग्रामीणों के साथ संवाद किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक नागरिक के पास अपना घर हो एवं देश का बच्चा-बच्चा शिक्षित हो । सरकार द्वारा पूर्व में कई आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय इत्यादि खोले गए हैं प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध हैं कि समाज के वंचित वर्ग के लोगो के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और इसके लिए देशभर में काफी संख्या में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं ‌। सबसे अधिक संख्या में यह विद्यालय झारखंड में खुल रहा है टुंडी में भी एकलव्य विद्यालय खुल रहा है यहां नामांकन के पश्चात नामांकन विहीन बच्चों की संख्या अधिक रहती है, तो एक दूसरा एकलव्य विद्यालय भी खोला जाएगा‌।‌

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन देने के कारण ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी आसान हुई है‌। राज्यपाल से वहां उपस्थित बच्चों ने कहा कि वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और अधिक पढ़ाई करना चाहते हैं सरकार हमें सहयोग करें । राज्यपाल ने उनके लिए छात्रवृत्ति के साथ-साथ फ्री कोचिंग की व्यवस्था करने के लिए निदेश दिया । राज्यपाल ने कहा कि वो खुश हैं कि यहां की जनता जागरूक है उन्हें योजनाओं की जानकारी है और वे इनका लाभ लेने के लिए प्रयत्नशील भी हैं ।‌ कार्यक्रम के पश्चात वहां उपस्थित लोगों से आवेदन भी संकलित किया गया‌‌ । इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Related posts

झारखंड के मानसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामेदार

jharkhandnews24

कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झारखंड में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 वर्ष करने का किया मांग

jharkhandnews24

झारखंड अधिविध परिषद ने जारी की झारखंड माध्यमिक परीक्षा की ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि

jharkhandnews24

राज्यसभा में दूरसंचार बिल पास, राष्ट्रपति की अनुमति के बाद बन जाएगा कानून

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में दो युवको की दर्दनाक मौत 

jharkhandnews24

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की जनता का जताया आभार

jharkhandnews24

Leave a Comment