जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजन को लेकर की गई बैठक
कुमार सौरभ मोहनपुर
एक स्वस्थ मस्तिष्क की सक्रियता बढ़ाने में शतरंज खेल कारगर-सुनील खबाड़े
देवघर -जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ के अध्यक्ष जनसेवक सुनील खवाड़े की अध्यक्षता में महेशमारा स्थित उनके आवास पर हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी जुलाई माह में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन की तैयारी को लेकर थी।संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बताया कि जुलाई माह में 16 तारीख से लेकर 22 तारीख तक टूर्नामेंट का आयोजन महेशमारा विद्यालय में (विद्यालय अवधि के बाद) होगा। जिसमें तीन वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित होगी।पहला वर्ग,जिसमें 10 वर्ष के अंदर आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे।दूसरा वर्ग जिसमें 10 से 15 आयु के बीच के प्रतियोगी भाग ले सकेंगे।तीसरा वर्ग, जिसमें 15 साल से ऊपर के प्रतियोगी भाग ले सकेंगे।सभी तीनों वर्गों में लड़के एवं लड़कियां संयुक्त रूप से भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा।15 साल से ऊपर वर्ग के प्रथम चार विजेताओं को क्रमशः 2100/- रूपया, 1500/- रूपया,1100/ और 750/- रूपये के नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दिया जायेगा।अंडर 10 और 10-15 प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1100/-,750/-,500/ और 250/- रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी दिया जायेगा।साथ ही इन दो वर्गों के टॉप 10 प्रतिभागियों को एक-एक चेस बोर्ड भी दिया जायेगा।बैठक में आज दो नये सदस्यों हीरामणि झा और अनंत कुमार कुंज़िलवार को संघ में शामिल किया गया तथा हीरामणि झा के अनुभव को देखते हुए सर्वसम्मति से इस प्रतियोगिता के लिये मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।
बैठक में अध्यक्ष सुनील खवाड़े के अलावा सचिव सुरेश नाथ नरौने, उपाध्यक्ष बाबू सोना श्रृंगारी, उपाध्यक्ष बीरेंन्द्र अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी हेमंत दत्ता, कोषाध्यक्ष प्रणव शंकर, हीरामणि झा, शंकर लाल झा, अनंत कुमार कुंज़िलवार और नितिन मुकेश उपस्थित थे।श्री खबाड़े ने मौके पर कहा कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क ओ और इसकी सक्रियता बढ़े इसके लिए शतरंज का खेल कारगर साबित होता है।