इचाक प्रखंड विश्व योग दिवस पर योग कई शिविरों का आयोजन
संवाददाता शिव शंकर शर्मा
इचाक : विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर केएन उच्च विद्यालय इचाक जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका, घनश्याम मेहता इंटर महाविद्यालय पंचायत भवन डुमरौन एवं प्रखंड के कई जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मनाने का प्रस्ताव दिया था। योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ्य मनुष्य और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीके में से एक है। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 में आरंभ होने के बाद हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला को अनमोल करने के महत्व पर बल देने का एक महान अभ्यास है।योग दिवस पर महाविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय के कर्मी योगा किए। जीएम महाविद्यालय के प्राचार्य शंभू कुमार ने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है इन आयोजन में योगाभ्यास करते हुए डुमराव के मुखियाचौहान महतो पंचायत समिति संतोष प्रसाद मेहता प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास एवं सभी वार्ड सदस्य समाज सेवा शिव शंकर शर्मा मौजूद