योग ,मन ,शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है – मुकेश
कोडरमा किशोर राणा
कोडरमा प्रखंड अंतर्गत विक्टोरिया पब्लिक स्कूल बिरजामू में 8वां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया ! इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने बताया कि योगा भारत में की गई खोज है ! विज्ञान ने इस वस्तु को माना है कि योग कसरत से शरीर के बहुत से रोग दूर होते हैं! भारत के प्राचीन अद्भुत खोज को मानते हुए यूएनओ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है ! अब पूरी दुनिया के लोगों ने योग अपना लिया है उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है दिमाग को शांति मिलती है इसलिए हमें योग करनी चाहिए ! इस मौके पर मुकेश कुमार यादव ,रोहित कुमार, विकास कुमार ,रंजीत कुमार, राजेश यादव ,रामविलास कुमार, शंभू कुमार, सोनाली कुमारी ,मीना कुमारी, शिवानी कुमारी इत्यादि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं उपस्थित हुए !