भवनाथपुर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह महिला समाजसेविका जिला गढ़वा के शर्मा रंजनी के द्वारा कौशल विकास केंद्र के छात्रों को दिया गया जोइनिंग लेटर
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर में संचालित सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षणार्थियों को भवनाथपुर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह गढ़वा जिला के महिला समाज सेविका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रजनी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो भवनाथपुर के द्वारा संयुक्त रुप से जॉइनिंग लेटर दिया गया। सभी छात्रों को जॉइनिंग लेटर प्राप्त होने के पहले ही समाज सेविका महिला शर्मा रंजनी एवं कौशल विकास केंद्र के सभी शिक्षिका छात्रों द्वारा संयुक्त रुप से पीपल का पौधा लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।सभी छात्र दिनांक 26 जून को श्री बंशीधर नगर से रेल मार्ग द्वारा चलकर 28 जून को कंपनी में अपना अपना योगदान देंगे।