मार्खम कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम पर ऑनलाइन व्याख्यान संपन्न
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग : स्थानीय मार्खम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम के तहत योग संबंधी ऑनलाइन व्याख्यान संपन्न हो गया। व्याख्यान में प्रत्येक वर्ष 21 जून को होने वाली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी बीएन सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अकाउंट कार्यक्रम 14 मई एवं 20 जून को आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संध्या प्रेम के निर्देश पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रातः 7:00 कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। योग काउंटडाउन काउंटडाउन में मुख्य रूप से कार्यक्रम पदाधिकारी समेत स्वयंसेवक आशीष कुमार, राजेंद्र यादव, प्रगति प्रेरणा, प्रीति कुमारी, रंजय प्रसाद, अविनाश कुमार पांडेय,कृष्ण कुमार साव ,सुशील कुमार मोदी ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप लीडर सन्नी कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से संगीता कुमारी, अंजलि पटेल, ईश्वर दयाल कुमार, राज लक्ष्मी, उदेश्वर कुमार, सलोनी कुमारी, सविता कुमारी, फुलम कुमारी, श्रवण कुमार समेत स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।