तीन महीने का मानदेय और दो वर्ष का एरीयर आउट शोसिंग कंपनी,रानी सनस प्रावेट लिमिटेड रांची के द्वारा नहीं मिला मानव दिवस बिजली कर्मी लोहरदगा को,
इमरान हुसैन लोहरदगा
दिन रात अंधी तूफान में,काम करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के घर अपने जान हथेलियों पर रख कर बिजली पहुंचाने वाले कंपनी के रवाये से मानव दिवस् बिजली कर्मी नाराज़।
लोहरदगा -: बिजली विभाग के मानव दिवस् कर्मचारियों ने , डिवीजन ऑफिस लोहरदगा कार्यपालक विद्युत अभियंता दीपक खलखो को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मानदेय दिलाए जाने की मांग की। मानदेय नहीं मिलने पर उन्होंने काम न करने की चेतावनी दी। शनिवार को पावर हाउस क्षेत्र के तमाम बिजली संविदा कर्मचारी पावर हाउस पर एकत्र हुए। कर्मचारी राजी अंसारी ने बताया कि वह लोग पूरी निष्ठा के साथ दिन रात काम करते हैं, लेकिन उन्हें 3 महीने का मानदेय और दो,वर्ष का ऐरियर नहीं मिला है।और दास लोग का तो एक वर्ष से न मानदेय न ऐरियार नहीं मिलने के कारण 54 बिजली जवानों के आगे आर्थिक संकट आ गया है और परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है। गोपाल महतो ने कहा कि कई बार अधिकारियों से मानदेय दिलाए जाने की बात मौखिक रूप से की गई अधिकारी भी बदलते रहे बीते 3 वर्ष से लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नवल भगत ने कहा कि मानदेय प्रत्येक महीना मिलना चाहिए, जिससे संविदा कर्मचारियों को परेशानी न हो, इसको लेकर कंपनी के अधिकारी और बिजली उच्चाधिकारियों से वार्ता करें और समस्या का समाधान कराएं। शनिवार शाम 5:00 बजे आवेदन देने के बाद सभी मानव दिवस कर्मियों ने अपने अधिकारी से गुहार लगाकर एरियर भुगतान कराने का फरियाद किया गया इस मौके पर कार्यपालक विद्युत अभियंता दीपक खलखो ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर सभी कर्मचारियों का मानदेय दिलाया जाएगा। इस दौरान अलीम अंसारी, दिनेश उरांव, बसीर अंसारी, धनंजय कुमार सिंह,भोला साहू, अंजुर् अंसारी,बिलाल अंसारी, इमरान हुसैन, शशि उरांव, निरंजन लकड़ा, मृत्युंजय गिरी,आदित्य बैठा, रितेश भारती, दिल मोहन, प्रकाशदीप, संजय प्रजापति, संदीप कुमार, बालकृष्ण उरांव, नजमुद्दीन अंसारी, करमचंद उरांव शंकर टाना,नवल भगत, माजूल अंसारी, सुकरा बहादुर, सुधीर उरांव, अफताब अंसारी, प्रवीण साहू, अनिल उरांव ,आशिक अंसारी ,मनमशिह क्रिकेटा, मनजूर अंसारी बिजली कर्मी आदि मौजूद रहे l