धान की खेती करने वाले किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी
शंकर धान 130 से 135 दिनों में तैयार हो जाता है :- नीरज शर्मा
सद्दाम खान
जिले के किस्को में धान की फसल की जानकारी को लेकर हुआ कार्यक्रम नजीविडु सीट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक नया संकर धान को रिलीज किया गया है जिसमें 5000 से अधिक किसानों ने ऑनलाइन तरीके से भाग लिया है कार्यक्रम में यू-ट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया में जीवत प्रसारित किया गया है वही कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए नुजींविडु सीड्स लिमिटेड कंपनी अधिकारी नीरज शर्मा ने शंकर धान की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि नया संकर धान 130 से 135 दिनों में तैयार हो जाता है यह नई धान शंकर किस्म किसानों को ज्यादा फायदा देगी क्योंकि इसमें दोनों लंबे बड़े घनी वाली आधी किलो की संख्या और दोनों की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण बाजार भाव मिलता है साथ ही साथ यह झुलसा रोग के प्रति सहनशील है परिणाम स्वरुप कम लगता है और अधिक मुनाफा देता है नुजिवीडु सीड्स लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक वैज्ञानिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया है और अच्छे बीजों के चैन समय से रोगों और कीटों के प्रबंध और उर्वरक प्रबंधन के बारे में बारीकी से बताया गया नुजिविडु सीड्स लिमिटेड कंपनी के संकर धान किस धान लगाने वाले किसानों के लिए ज्यादा पैदावारी और कम लागत में बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है मौके पर कार्यक्रम में नीरज शर्मा मनु उरांव सुदामा महतो मोहित कुमार सुबोध लाल अमित कुमार के सहित बड़ी संख्या में किसान भाइयों ने मौजूद थे